रांची: ओरमांझी इलाके से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. कोडरमा जिले से एक स्वर्ण कारोबारी से एक करोड़ 46 लाख रुपये, 3 किलो सोना और 56 किलो चांदी लूटकर फरार हो रहे दो अपराधियों को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी लूटी हुई रकम और सोना चांदी लेकर कोलकाता भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही रांची पुलिस ने सिकिदिरी इलाके से दो अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें: नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में पेंच! आरोपी गिरफ्तार, छात्राओं ने आरोपों को बताया निराधार
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पश्चिम बंगाल का एक गिरोह पटना से ही स्वर्ण कारोबारी के कार का पीछा कर रहा था, अपराधियों को इसकी जानकारी थी कि स्वर्ण कारोबारी के कार में करोड़ों रुपए और भारी मात्रा में सोना और चांदी रखा हुआ है, इसी बीच कोडरमा घाटी में स्वर्णकार कारोबारी के कार को ओवरटेक कर हथियार के बल पर अपराधियों ने सारा पैसा, सोना और चांदी लूट लिया और रांची की तरफ फरार हो गए.
सिकिदिरी घाटी में अपराधियों और पुलिस का आमना-सामना
घटना की पूरी जानकारी स्वर्ण व्यवसायी ने पहले कोडरमा पुलिस को दी, जिसके बाद कोडरमा पुलिस ने रांची पुलिस मुख्यालय को सूचना दी. आनन-फानन में कोडरमा, हजारीबाग और रांची पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में लग गई. इसी बीच जिस वाहन से अपराधी फरार हो रहे थे, उसके रांची में होने की सूचना मिली, जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी क्यू आरटी की टीम ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. आखिरकार सिकिदिरी घाटी में अपराधियों से पुलिस का आमना-सामना हो गया. पुलिस को देख कर अपराधियों ने पिस्टल निकाल लिया, लेकिन इसी बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरे में लेकर हथियार डालने की चेतावनी दी, जिसके बाद कार में मौजूद दो अपराधियों ने हथियार डाल दिए. फिलहाल रांची पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से ओरमांझी थाने में पूछताछ कर रही है. वहीं इस कांड के बाकी फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.