ETV Bharat / state

24 घंटे तक झारखंड का पूरा पुलिस महकमा रहा परेशान, आखिर क्यों ?

24 घंटे तक झारखंड का पूरा पुलिस महकमा परेशान रहा. इसमें कई तरह की बातें सामने आ रही है. सरकार के खिलाफ साजिश से लेकर हवाला कारोबार तक की बात कही जा रही है.

Police raided many hotels in Jharkhand
रांची में कई होटलों में पुलिस का छापा
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:03 PM IST

रांची: गुरुवार की आधी रात से लेकर शुक्रवार की देर रात तक झारखंड पुलिस के मुखिया से लेकर कई बड़े पुलिस अधिकारी तक परेशान रहें. दरअसल कई तरह की बातें सामने आ रही हैं जिसको लेकर रांची सहित कई दूसरे शहरों के बड़े होटलों में पुलिस ने दबिश भी दी. लेकिन नतीजा क्या निकला और आखिर क्यों अचानक होटलों में रेड की गई यह खुलकर अभी सामने नहीं आ पाया है.

यह भी पढ़ें: 'तुम मेरी नहीं हो सकी तो किसी और की नहीं होने दूंगा' और फिर...

क्या-क्या है चर्चा ?

इस बात की चर्चा है कि झारखंड सरकार के खिलाफ कुछ लोग काम कर रहे हैं. इस सूचना पर रांची के बड़े होटलों में गुरुवार की देर रात रांची पुलिस ने छापेमारी की थी. रांची पुलिस को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि राज्य में कुछ लोग सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने काफी गोपनीय तरीके से रांची के बड़े होटलों में छापेमारी की.

सूत्रों के मुताबिक, रांची के लोअर बाजार इलाके के एक बड़े होटल से पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. सभी के पास से पैसों की बरामदगी भी हुई है. जिसके बाद उन्हें गुप्त ठिकाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन इस बात की पुष्टि झारखंड पुलिस के किसी भी अधिकारी ने नहीं की है. हालांकि, यह बात सच है कि शुक्रवार की पूरी रात रांची पुलिस अलग-अलग होटलों की तलाशी लेती रही. होटलों की तलाशी को लेकर यह बताया गया कि यह रुटीन चेक था.

कई लोगों के गिरफ्तारी की भी खबर

खबर यह भी है कि विधायकों के संबंध में कोई साजिश रची गई है. यह जानकारी पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों ने दी है. पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जांच भी की है. पुलिस के द्वारा जल्द ही मामले का खुलासा भी किया जा सकता है. बाजार में यह चर्चा है कि कई लोग पकड़े गए हैं.

हवाला कारोबार की भी सूचना

झारखंड में हाल के दिनों में हवाला के जरिए पैसे आने की सूचना पर भी लगातार कार्रवाई जा रही है. पिछले सप्ताह राजधानी रांची, धनबाद और बोकारो में हवाला कारोबार को लेकर रेड किया गया था. अंदेशा ये भी जताया जा रहा है कि कई बड़े हवाला कारोबारी होटलों में ठिकाना बनाए हुए थे और उन्हीं में से कुछ लोग पकड़े गए हैं.

रांची: गुरुवार की आधी रात से लेकर शुक्रवार की देर रात तक झारखंड पुलिस के मुखिया से लेकर कई बड़े पुलिस अधिकारी तक परेशान रहें. दरअसल कई तरह की बातें सामने आ रही हैं जिसको लेकर रांची सहित कई दूसरे शहरों के बड़े होटलों में पुलिस ने दबिश भी दी. लेकिन नतीजा क्या निकला और आखिर क्यों अचानक होटलों में रेड की गई यह खुलकर अभी सामने नहीं आ पाया है.

यह भी पढ़ें: 'तुम मेरी नहीं हो सकी तो किसी और की नहीं होने दूंगा' और फिर...

क्या-क्या है चर्चा ?

इस बात की चर्चा है कि झारखंड सरकार के खिलाफ कुछ लोग काम कर रहे हैं. इस सूचना पर रांची के बड़े होटलों में गुरुवार की देर रात रांची पुलिस ने छापेमारी की थी. रांची पुलिस को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि राज्य में कुछ लोग सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने काफी गोपनीय तरीके से रांची के बड़े होटलों में छापेमारी की.

सूत्रों के मुताबिक, रांची के लोअर बाजार इलाके के एक बड़े होटल से पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. सभी के पास से पैसों की बरामदगी भी हुई है. जिसके बाद उन्हें गुप्त ठिकाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन इस बात की पुष्टि झारखंड पुलिस के किसी भी अधिकारी ने नहीं की है. हालांकि, यह बात सच है कि शुक्रवार की पूरी रात रांची पुलिस अलग-अलग होटलों की तलाशी लेती रही. होटलों की तलाशी को लेकर यह बताया गया कि यह रुटीन चेक था.

कई लोगों के गिरफ्तारी की भी खबर

खबर यह भी है कि विधायकों के संबंध में कोई साजिश रची गई है. यह जानकारी पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों ने दी है. पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जांच भी की है. पुलिस के द्वारा जल्द ही मामले का खुलासा भी किया जा सकता है. बाजार में यह चर्चा है कि कई लोग पकड़े गए हैं.

हवाला कारोबार की भी सूचना

झारखंड में हाल के दिनों में हवाला के जरिए पैसे आने की सूचना पर भी लगातार कार्रवाई जा रही है. पिछले सप्ताह राजधानी रांची, धनबाद और बोकारो में हवाला कारोबार को लेकर रेड किया गया था. अंदेशा ये भी जताया जा रहा है कि कई बड़े हवाला कारोबारी होटलों में ठिकाना बनाए हुए थे और उन्हीं में से कुछ लोग पकड़े गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.