ETV Bharat / state

रांची: जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, 6 जुआरी गिरफ्तार - रांची में जुए के अड्डे रेड

रांची में मंगलवार को पुलिस ने जुए के अड्डे पर रेड की, जहां से छह जुआरिओं को गिरफ्तार किया गया. साथ ही रेड को दौरान नगदी भी बरामद की गई. बता दें कि झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अवैध शराब और जुआ खेलाने वाले लोगों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करने में लगी हुई है.

ranchi news
जुए के अड्डे पर रेड
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:24 PM IST

रांची: झारखंड के डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस अवैध शराब और जुआ खेलाने वालों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत अनगड़ा इलाके में जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने 6 जुआरियों को धर दबोचा है.

लगातार मिल रही थी शिकायत
हाल के दिनों में झारखंड के अनगड़ा इलाके में जुआ के अड्डे संचालित होने की खबरें लगातार सामने आ रही थी. कई बार ग्रामीणों ने रांची के रूरल एसपी से उनके कार्यालय में आकर भी है शिकायत की थी कि हाल के दिनों में गांव के सुनसान जगह पर छोटे-छोटे झोपड़ी नुमा घर बनाकर जुए के अड्डे को संचालित किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने पुलिस की एक टीम बनाकर जुआ खिलाने वाले अपराधियों के खिलाफ इलाके में दबिश डालने शुरू की. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनगड़ा थाना क्षेत्र के लीला अंबा में रहने वाले कपिल साहू के घर में अवैध जुए के अड्डे की चलाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की और कपिल साहू सहित लोगों छह को धर दबोचा.


इसे भी पढ़ें-कमर्शियल माइनिंग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, सीएम सोरेन ने किया धन्यवाद


मौके से बरामद हुए पैसे
छापेमारी के दौरान कपिल साहू के घर से वह खुद उसके अलावा धर्मेंद्र मंडल, अशोक कुमार, विमल राम, विक्की कुमार और समीर साहू पकड़े गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लाख 30 हजार नगद, 4 मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया है. गौरतलब है कि हाल में ही झारखंड के डीजीपी एमवी ने यह आदेश निकाला था कि पूरे झारखंड में हर हाल में जुआ और शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसी जाए.

रांची: झारखंड के डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस अवैध शराब और जुआ खेलाने वालों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत अनगड़ा इलाके में जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने 6 जुआरियों को धर दबोचा है.

लगातार मिल रही थी शिकायत
हाल के दिनों में झारखंड के अनगड़ा इलाके में जुआ के अड्डे संचालित होने की खबरें लगातार सामने आ रही थी. कई बार ग्रामीणों ने रांची के रूरल एसपी से उनके कार्यालय में आकर भी है शिकायत की थी कि हाल के दिनों में गांव के सुनसान जगह पर छोटे-छोटे झोपड़ी नुमा घर बनाकर जुए के अड्डे को संचालित किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने पुलिस की एक टीम बनाकर जुआ खिलाने वाले अपराधियों के खिलाफ इलाके में दबिश डालने शुरू की. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनगड़ा थाना क्षेत्र के लीला अंबा में रहने वाले कपिल साहू के घर में अवैध जुए के अड्डे की चलाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की और कपिल साहू सहित लोगों छह को धर दबोचा.


इसे भी पढ़ें-कमर्शियल माइनिंग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, सीएम सोरेन ने किया धन्यवाद


मौके से बरामद हुए पैसे
छापेमारी के दौरान कपिल साहू के घर से वह खुद उसके अलावा धर्मेंद्र मंडल, अशोक कुमार, विमल राम, विक्की कुमार और समीर साहू पकड़े गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लाख 30 हजार नगद, 4 मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया है. गौरतलब है कि हाल में ही झारखंड के डीजीपी एमवी ने यह आदेश निकाला था कि पूरे झारखंड में हर हाल में जुआ और शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.