रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के निजामनगर के एक घर में नकली ब्रांडेड जीन्स बनाने जाने की सूचना पर छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने 140 नकली जींस बरामद किए. स्पार्की कंपनी की सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट और ग्राहकों से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है.
140 नकली जीन्स बरामद
थाना प्रभारी बृज कुमार के मुताबिक निजामनगर निवासी मो. हमीद के घर से एक ब्रांडेड कंपनी की टैग लगी 140 नकली जीन्स बरामद किए गए. आरोपी मो. हमीद फरार हो गया. इस कंपनी के प्रतिनिधि सिद्धार्थ गौर ने आरोपी के खिलाफ नकली माल बेचने की शिकायत की थी. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
चोरी का मोबाइल खरीद फंसा
रांची के बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस ने छिनतई का मोबाइल खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सयूब खान चोरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे उसके घर से ही गुरुवार को पकड़ा है. उसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने छह माह पहले शेख जाबिर से मोबाइल खरीदा था. इस एवज में उसने पांच सौ रुपये जाबिर को दिये थे. पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि जाबिर ने उसे छिनतई का मोबाइल बेचा था. वहीं पुलिस ने जाबिर के चंदवे स्थित घर पर छापेमारी भी की, लेकिन वह फरार मिला.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर जताया शोक, कहा- पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति
तालाब में डूबा युवक
रांची के पुंदाग इलाही नगर के रहने वाले 18 वर्षीय मोहम्मद फैजान की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुंदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने फैजान का शव तालाब से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार फैजान को कम दिखाई देता था. वह अपने भाई के साथ पुंदाग के एक तालाब में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में डूब गया. हालांकि भाई ने फैजान के डूबने के बाद बचाने के लिए आवाज भी लगाई. उसकी आवाज सुनकर कई लोग पहुंचे. कुछ लोग फैजान को बचाने के लिए तालाब में उतरे भी, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.