रांचीः राजधानी में हवाला कारोबार की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अपर बाजार के दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. पुलिस टीम ने महावीर टावर के पास स्थित एक ट्रैवल एजेंसी और एक होलसेल कपड़े के कारोबारी के यहां हवाला कारोबार होने की सूचना पर छापेमारी की है, हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा.
इसे भी पढ़ें- रांची में हवाला कारोबार की सूचना पर दो व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, शहर में हड़कंप
कई कागजात किए गए बरामद
रांची के अपर बाजार के कुछ कारोबारियों के लिंक हवाला से जुड़ा हुआ है. इसी को लेकर कोतवाली के प्रभारी डीएसपी विकास लंगुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपर बाजार और महावीर टावर के पास स्थित एक ट्रैवल एजेंसी में छापेमारी की, हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई कागजात बरामद किए हैं, उन कागजातों में पुलिस को अभी तक हेवी ट्रांजैक्शन के सबूत हाथ नहीं लगे हैं. कोतवाली डीएसपी विकास लांगुरी ने बताया कि प्रतीक जैन के ट्रैवल एजेंसी से पुलिस ने रुपये गिनने की मशीन बरामद की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्रयोग हवाला के पैसे गिनने के लिए होता था.
पिछले महीने भी हुई थी छापेमारी
रांची के कोतवाली इलाके में पिछले महीने भी पुलिस ने हवाला कारोबार को लेकर छापेमारी की थी, लेकिन उस दौरान भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी की सूचना पहले ही लीक हो गई थी, जिसकी वजह से हवाला कारोबारियों को पैसे छिपाने का समय मिल गया. फिलहाल पुलिस जिन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. दोनों कारोबारी रांची से बाहर होने की वजह से फिलहाल थाने नहीं आए हैं, उनके रांची लौटने पर उनसे पुलिस पूछताछ करेगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंडः हवाला कारोबार रोकने के लिए बनेगा एंटी मनी लाउंड्रिंग सेल, आईजी मुख्यालय ने एडीजी को पत्र भेजा
धनबाद में भी पुलिस की छापेमारी
हवाला के माध्यम से लेन-देन मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को धनबाद के बैंक मोड़ पुलिस अभिनव कनौजिया के प्रतिष्ठान पर पहुंची. यहां बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जया कॉम्पलेक्स में पुलिस छानबीन कर रही है. हवाला के माध्यम से करोड़ों के कारोबार की सूचना पुलिस को मिली है. पूरे मामले की जांच बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह कर रहे हैं.