रांची: लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष से रंगदारी मांगे जाने के मामले में आरोपियों की तलाश में रांची और खूंटी के कई इलाकों में पुलिस ने अपनी दबिश दी. रात भर छापेमारी भी की लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.
इस पोस्टर में भी निवेदक के रूप में विशाल का नाम लिखा गया है. इस पोस्टरबाजी के बाद वीरेंद्र प्रधान दहशत में आ गए. उन्होंने इसकी सूचना तुपुदाना ओपी पुलिस को दी. तुपुदाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पोस्टर जब्त कर लिया. मामले में प्रधान के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: बैंक की गलती से खाताधारक को लगा 68 हजार का चूना, जानिए क्या है मामला
तुपुदाना बनता जा रहा है उग्रवादियों का ठिकाना
रांची का तुपुदाना इलाका पीएलएफआई उग्रवादियों का ठिकाना बनता जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों से इस इलाके में उग्रवादी सक्रिए हो गए हैं. पोस्टरबाजी, आगजनी से लेकर जमीन कारोबारियों की हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पीएलएफआई के उग्रवादियों ने तुपुदाना इलाके के क्रशर व्यापारियों, कारोबारियों, जमीन कारोबारियों और बालू व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए लेवी वसूली करती हैं.
बताया जा रहा है कि उग्रवादी द्वारा क्रशर व्यवसायियों से पांच से 10 हजार रुपये प्रतिमाह, बड़े व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों से 20 हजार से 50 हजार रुपये तक की लेवी की वसूली की जाती है. हालांकि कुछ उग्रवादियों को पुलिस ने इस इलाके से पकड़ा भी है, मगर ज्यादातर मामलों में अब तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.