रांची: मंगलवार को झारखंड की हेमंत सरकार के कामकाज के खिलाफ बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में 1500 फोर्स की तैनाती तो की गई है, साथ ही कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. पुलिस पूरे घेराव के दौरान ड्रोन से निगरानी रखेगी. इसके अलावा किसी भी तरह का उपद्रव करने पर प्रदर्शन करने वाले को गिरफ्तार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: तेज हुआ बीजेपी का सचिवालय घेराव का कार्यक्रम, रांची से पार्टी का प्रचार वाहन रवाना
1500 बल तैनात: सुरक्षा के मद्देनजर पूरे धुर्वा इलाके में 1500 फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड जगुआर, जिला पुलिस के अलावा रैफ के जवान शामिल हैं. इसके अलावा जिले के सभी डीएसपी के साथ क्यूआरटी को भी लगाया गया है. डीएसपी को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. उन्हें प्रतिनियुक्त स्थल पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए धुर्वा के विभिन्न इलाकों में 20 जगहों पर बैरिकेडिंग किया गया है. उन बैरिकेडिंग से प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा धुर्वा के कई इलाकों में अलग से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से पूरे प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रोजेक्ट भवन समेत पूरे धुर्वा इलाके में चप्पे-चप्पे में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. कोई भी प्रदर्शनकारी अगर आशांति फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जरूरत पड़ी तो प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा. एसएसपी ने हटिया डीएसपी के क्षेत्र के सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाके में सोमवार रात से ही गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आए तो उन्हें हिरासत में लेने को कहा गया है. सोमवार को रांची डीसी, डीआईजी और एसएसपी ने धुर्वा गोलचक्कर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ट्रैफिक पुलिस ने रूट किया डायवर्ट: भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन को लेकर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. डोरंडा की तरफ से आने वाले वैसी गाड़ियां, जो प्रोजेक्ट भवन तक जाएंगी, उन्हें बिरसा चौक के पास रोक दिया जाएगा. इन वाहनों को हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन भेजा जाएगा. वहीं डोरंडा से गोलचक्कर जाने वाले ऑटो को शालीमार बाजार तक जाने की अनुमति रहेगी. वहां से दूसरे मार्ग से उन्हें गण्तव्य तक भेजा जाएगा. धुर्वा गोलचक्कर मार्ग से प्रोजेक्ट भवन तक किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह आदेश सुबह नौ बजे से प्रदर्शन की समाप्ति तक जारी रहेगा.
ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर: भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. धुर्वा और उसके आस-पास के पूरे इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
फायर बिग्रेड, वाटर कैनन के वाहन को भी रखा जाएगा: आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए धुर्वा के प्रमुख जगहों पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन के वाहनों को तैनात रखा गया है. ये वाहन प्रभात तारा मैदान के पास, धुर्वा गोल चक्कर, पुराना विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन समेत अन्य जगहों पर तैनात रहेंगे.
आसपास के इलाके में भी पुलिस अलर्ट: शहर के बाहर नामकुम, नगड़ी, मैक्लुस्कीगंज, रातू, पिठौरिया, ओरमांझी और सिकिदरी थाना को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इन थाना क्षेत्र से होकर ही बाहर से लोगों का वाहनों से शहर के अंदर प्रवेश होता है. संभव है कि अलर्ट मोड में रखे गए थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग भी की जाए.
धुर्वा में धारा 144 लागू: वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर के द्वारा की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धुर्वा गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन से चांदनी चौक, हटिया को जोड़ने वाली सड़क और इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया गया है. इन क्षेत्रो में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों एवं धार्मिक और अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर). इसके अलावा किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे- बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर मनाही है. यह निषेधाज्ञा 11.04.2023 के सुबह 08.00 बजे से रात 11.30 बजे तक के लिए लागू रहेगा.