ETV Bharat / state

प्रमोशन के इंतजार में रिटायर हो रहे पुलिस अधिकारी, झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिल रहा लाभ - झारखंड में प्रोन्नति पर रोक

झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार प्रमोशन के मामले में उदासीनता दिखा रही है. झारखंड में सरकारी नौकरी में प्रमोशन के इंतजार में पुलिस विभाग के कई अफसर रिटायर हो गए. झारखंड पुलिस एसोसिएशन की ओर से सरकार से मामले पर जल्द निर्णय लेने की अपील की गई है.

Jharkhand Latest news
Jharkhand Latest news
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 11:38 AM IST

रांची: झारखंड में सरकारी नौकरी में प्रमोशन के इंतजार में पुलिस विभाग में कई अधिकारी रिटायर हो गए. पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट ने प्रोन्नति पर रोक के मामले में सरकार के आदेश को निरस्त कर 4 सप्ताह के भीतर प्रमोशन देने का आदेश दिया था. झारखंड में प्रोन्नति पर रोक हटाए जाने के बाद प्रमोशन पाने वाले अफसरों में उम्मीद जगी है, लेकिन पूरे मामले में सरकार की उदासीनता की वजह से दर्जनों अफसर प्रमोशन से पहले ही रिटायर हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार के आदेश को किया निरस्त, कहा- 4 सप्ताह में दें प्रमोशन

दरअसल, झारखंड में सरकारी नौकरी में प्रमोशन पर रोक लगी होने के कारण पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का सबसे अधिक नुकसान हुआ है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रमोशन से भरे जाने वाले 36 पद रिक्त हैं. इसके लिए प्रोन्नति के वृत में शामिल तकरीबन पंद्रह अधिकारी इंस्पेक्टर बने बगैर ही रिटायर हो गए. वहीं जनवरी में भी तीन अधिकारी रिटायर हुए हैं और फरवरी में भी तीन इंस्पेक्टर सेवानिवृत हो जाएंगे. अगर इस दौरान उन्हें प्रमोशन मिली तो वह डीएसपी बन कर रिटायर होंगे, नहीं तो इंस्पेक्टर रैंक से ही वह रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने बताया इसी तरह एएसआई से दरोगा में भी प्रोन्नति से भरे जाने वाले 1700 पद रिक्त हैं, प्रमोशन नहीं होने के कारण तकरीबन 200 एएसआई बगैर दरोगा बने ही रिटायर हो गए.

जानकारी देते झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह

पुलिस विभाग में प्रोन्नति का कितना मिलेगा लाभ: झारखंड पुलिस में 36 इंस्पेक्टर डीएसपी रैंक में प्रमोट होंगे. 36 इंस्पेक्टरों के प्रमोशन के बाद इंस्पेक्टर रैंक में तकरीबन 100 पद रिक्त होंगे. ऐसे में एसआई रैंक के 100 अधिकारियों को इंस्पेक्टर में प्रोन्नति मिलेगी. राज्य पुलिस में एएसआई से दरोगा में प्रोन्नति के तकरीबन 1700 पद हैं, 1700 एएसआई के दरोगा बनने के बाद इतनी ही रिक्ति एएसआई के पद पर होगी. एएसआई की रिक्तियों को सिपाही प्रोन्नति से भरा जाएगा. जल्द सरकार ले निर्णय: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के अनुसार प्रोन्नति पर रोक हटाए जाने के फैसले से पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल था. सब को लगा कि जल्द ही प्रमोशन मिल जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी कई लोग बिना प्रमोशन पाएं ही रिटायर हो गए सरकार की मंशा क्या है यह समझ में नहीं आ रहा है. सरकार से गुजारिश है कि वह तत्काल योग्य कर्मियों को प्रोन्नति दें, ताकि पुलिसकर्मियों का मनोबल बना रहे. ससमय प्रोन्नति मिलने से कई अधिकारी रिटायरमेंट के पहले इसका लाभ ले पाएंगे.

रांची: झारखंड में सरकारी नौकरी में प्रमोशन के इंतजार में पुलिस विभाग में कई अधिकारी रिटायर हो गए. पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट ने प्रोन्नति पर रोक के मामले में सरकार के आदेश को निरस्त कर 4 सप्ताह के भीतर प्रमोशन देने का आदेश दिया था. झारखंड में प्रोन्नति पर रोक हटाए जाने के बाद प्रमोशन पाने वाले अफसरों में उम्मीद जगी है, लेकिन पूरे मामले में सरकार की उदासीनता की वजह से दर्जनों अफसर प्रमोशन से पहले ही रिटायर हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार के आदेश को किया निरस्त, कहा- 4 सप्ताह में दें प्रमोशन

दरअसल, झारखंड में सरकारी नौकरी में प्रमोशन पर रोक लगी होने के कारण पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का सबसे अधिक नुकसान हुआ है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रमोशन से भरे जाने वाले 36 पद रिक्त हैं. इसके लिए प्रोन्नति के वृत में शामिल तकरीबन पंद्रह अधिकारी इंस्पेक्टर बने बगैर ही रिटायर हो गए. वहीं जनवरी में भी तीन अधिकारी रिटायर हुए हैं और फरवरी में भी तीन इंस्पेक्टर सेवानिवृत हो जाएंगे. अगर इस दौरान उन्हें प्रमोशन मिली तो वह डीएसपी बन कर रिटायर होंगे, नहीं तो इंस्पेक्टर रैंक से ही वह रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने बताया इसी तरह एएसआई से दरोगा में भी प्रोन्नति से भरे जाने वाले 1700 पद रिक्त हैं, प्रमोशन नहीं होने के कारण तकरीबन 200 एएसआई बगैर दरोगा बने ही रिटायर हो गए.

जानकारी देते झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह

पुलिस विभाग में प्रोन्नति का कितना मिलेगा लाभ: झारखंड पुलिस में 36 इंस्पेक्टर डीएसपी रैंक में प्रमोट होंगे. 36 इंस्पेक्टरों के प्रमोशन के बाद इंस्पेक्टर रैंक में तकरीबन 100 पद रिक्त होंगे. ऐसे में एसआई रैंक के 100 अधिकारियों को इंस्पेक्टर में प्रोन्नति मिलेगी. राज्य पुलिस में एएसआई से दरोगा में प्रोन्नति के तकरीबन 1700 पद हैं, 1700 एएसआई के दरोगा बनने के बाद इतनी ही रिक्ति एएसआई के पद पर होगी. एएसआई की रिक्तियों को सिपाही प्रोन्नति से भरा जाएगा. जल्द सरकार ले निर्णय: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के अनुसार प्रोन्नति पर रोक हटाए जाने के फैसले से पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल था. सब को लगा कि जल्द ही प्रमोशन मिल जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी कई लोग बिना प्रमोशन पाएं ही रिटायर हो गए सरकार की मंशा क्या है यह समझ में नहीं आ रहा है. सरकार से गुजारिश है कि वह तत्काल योग्य कर्मियों को प्रोन्नति दें, ताकि पुलिसकर्मियों का मनोबल बना रहे. ससमय प्रोन्नति मिलने से कई अधिकारी रिटायरमेंट के पहले इसका लाभ ले पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.