ETV Bharat / state

शहीद सुशांत कुमार को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हुए थे शहीद - झारखंड के मुख्यमंत्री

चाईबासा के टोंटो में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राज्य सरकार के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को दुख की घड़ी में हिम्मत देने की भगवान से प्रार्थना की.

CM Hemant Soren paid tribute to martyred soldier
CM Hemant Soren paid tribute to martyred soldier
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 8:33 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड के चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल को रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें: Police Naxalite Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

सीआरपीएफ कैंप में दी गई श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के सेक्टर-2, धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर पहुंचकर नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कांस्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान लगी थी गोली: गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में गोली लगने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कांस्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई.

शहीद जवान सुशांत कुमार खूंटिया ओडिशा के क्योंझर जिला के निवासी थे. मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने शहीद जवान कांस्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखें वीडियो

रांची: झारखंड के चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल को रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें: Police Naxalite Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

सीआरपीएफ कैंप में दी गई श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के सेक्टर-2, धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर पहुंचकर नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कांस्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान लगी थी गोली: गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में गोली लगने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कांस्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई.

शहीद जवान सुशांत कुमार खूंटिया ओडिशा के क्योंझर जिला के निवासी थे. मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने शहीद जवान कांस्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.