रांचीः झारखंड में उग्रवादियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उग्रवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच रांची पुलिस ने लंबे समय से आतंक का पर्याय रहे दो लाख के इनामी पीएलएफआई उग्रवादी पुनई उरांव एनकाउंटर में ढेर कर दिया. मंगलवार की शाम रांची-खूंटी बॉर्डर के नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे में हुए पुलिस मुठभेड़ में पुनई उरांव को पुलिस ने मार गिराया.
ये भी पढ़ेंः कथित बकोरिया मुठभेड़ स्थल का सीबीआई ने लिया जायजा, घटनास्थल से दूर जामुन पेड़ के नीचे से लिया सैंपल
दोपहर से ही चल रहा था अभियान
रांची पुलिस एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस रांची-खूंटी बॉर्डर पर दोपहर के समय से ही जमी थी. खूंटी बाॅर्डर के लोधमा इलाके में पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई के दस्ते के होने की सूचना पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को देख पुनई और अन्य उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एरिया कमांडर को मार गिराया. मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद रांची रेंज के डीआइजी अखिलेश कुमार झा भी मौके पर पहुंचे. एनकाउंटर के बाद पुलिस की टीम जंगली इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है. पुलिस को उसके पास से पिस्टल और कार्बाइन मिले हैं.
मामलों में था वांटेड, कुंवर की गिरफ्तारी के बाद बन गया था एरिया कमांडर
रांची, गुमला और खूंटी बॉर्डर से सटे इलाके लापुंग और बेड़ो इलाके में पीएलएफआई का एरिया कमांडर पुनई इन दिनों लगातार सक्रिय था. वर्ष 2019 के जनवरी माह में जयदीप उर्फ कुंवर उरांव की गिरफ्तारी के बाद पुनई उरांव को एरिया कमांडर बनाया गया है. जो अपराधियों को अपने साथ जोड़कर लगातार लेवी वसूली कर रहा है. कई हत्या कराई, हत्याकांडों में भी खुद शामिल रह चुका है. कोयला कारोबारी बाबू खान, इम्तियाज हत्याकांड में शामिल था. लेवी के लिए लगातार वह आगजनी, फायरिंग जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहा था. उसके खिलाफ रांची और खूंटी में 14 मामले दर्ज हैं. सभी में वह वांटेड था.
इन थानों में दर्ज है मामले
रांची के इटकी थाने में तीन मामले, नगड़ी थाने में आठ मामले, रातू थाने में एक, मांडर थाने में एक और खूंटी थाने में एक मामला दर्ज है. इनमें हत्या, लूट, आम्र्स एक्ट, रंगदारी जैसे मामले दर्ज हैं.
प्रमुख मामले जिनमें रहा है शामिल :
- 13 जनवरी 2020 को रातू में हुई इम्तियाज अंसारी की हत्या पुनई के इशारे पर हुई थी.
- 30 अक्टूबर 2018 को नगड़ी निवासी कोयला कारोबारी शरीफ खान उर्फ बाबू खान की हत्या भी पुनई उरांव ने ही कराई थी.
- 26 अक्टूबर 2018 को नगड़ी के कतरपा में एफसीआइ गोदाम के मैनेजर से लूटपाट करने में पकड़े गए राजकुमार विशाल और शकील शामिल थे.
- 25 अगस्त 2018 को लालगुटवा में रौशन मिर्धा की हत्या