ETV Bharat / state

वायरल फोटो को लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन में गहराया विवाद , डीजीपी तक पहुंची शिकायत - रांची पुलिस गेस्ट हाउस में पार्टी का फोटो वायरल

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह का पुलिस गेस्ट हाउस में काफी संख्या में लोगों के साथ पार्टी करते हुए मंगलवार को सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुआ था. इस मामले में विवाद बढ़ते जा रहा है. इसे लेकर एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव ने डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखकर एसोसिएशन के विवाद से संबंधित जानकारी दी है.

police-mens-association-wrote-a-letter-to-dgp-in-viral-photo-case
पुलिस मेंस एसोशिएस में पार्टी का फोटो वायरल
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:23 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के 70 हजार से अधिक जवानों की प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन में एक भोज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बुधवार को एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव ने डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखकर एसोसिएशन के विवाद से संबंधित जानकारी दी है, साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह की गतिविधियों को संघ के प्रतिकूल बताया है.

क्या है मामला
दरअसल पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह का पुलिस गेस्ट हाउस में काफी संख्या में लोगों के साथ पार्टी करते हुए मंगलवार को सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुआ था. वायरल फोटो में यह साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों की ओर से ही कोरोना काल के दौरान राज्य और केंद्र सरकार के जारी किए गए दिशा-निर्देश का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी सुरेंद्र झा को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. फिलहाल रांची एसएसपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के लिए तय हुआ दर, तीन कैटेगरी में बांटे गए जिले

डीजीपी को क्या दी गई जानकारी
मामले में रमेश उरांव ने डीजीपी को बताया है कि 23 अगस्त को नरेंद्र सिंह ने संघ के कुछ पदाधिकारियों को पुलिस एसोसिएशन कार्यालय के सामने एकत्रित किया था. इसके बाद वह मेंस एसोसिएशन के कार्यालय आए थे. एलएस गेस्ट हाउस में कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए भोज करने की जानकारी भी दी गई है. उस दिन कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई थी, जबकि नरेंद्र सिंह ने भोज की तस्वीर वायरल होने के बाद बताया था कि तस्वीरें मार्च के पहले की है. नरेंद्र सिंह के मुताबिक कोविड से ठीक हुए पुलिसकर्मियों को प्लाज्मा डोनेशन से जागरूक करने के लिए मीटिंग रखी गई थी. मीटिंग के बाद कोई भोज नहीं हुआ. वहीं मेंस एसोसिएशन के दूसरे गुट ने एक व्हाट्सएप चैट भी डीजीपी को दिया है, जिसमें 23 अगस्त की पार्टी की स्क्रीनशॉट है, ये तस्वीर पुलिसकर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक पदाधिकारी ने ही डाला था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि पूरा मामला सामने आ सके.

रांची: झारखंड पुलिस के 70 हजार से अधिक जवानों की प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन में एक भोज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बुधवार को एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव ने डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखकर एसोसिएशन के विवाद से संबंधित जानकारी दी है, साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह की गतिविधियों को संघ के प्रतिकूल बताया है.

क्या है मामला
दरअसल पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह का पुलिस गेस्ट हाउस में काफी संख्या में लोगों के साथ पार्टी करते हुए मंगलवार को सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुआ था. वायरल फोटो में यह साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों की ओर से ही कोरोना काल के दौरान राज्य और केंद्र सरकार के जारी किए गए दिशा-निर्देश का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी सुरेंद्र झा को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. फिलहाल रांची एसएसपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के लिए तय हुआ दर, तीन कैटेगरी में बांटे गए जिले

डीजीपी को क्या दी गई जानकारी
मामले में रमेश उरांव ने डीजीपी को बताया है कि 23 अगस्त को नरेंद्र सिंह ने संघ के कुछ पदाधिकारियों को पुलिस एसोसिएशन कार्यालय के सामने एकत्रित किया था. इसके बाद वह मेंस एसोसिएशन के कार्यालय आए थे. एलएस गेस्ट हाउस में कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए भोज करने की जानकारी भी दी गई है. उस दिन कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई थी, जबकि नरेंद्र सिंह ने भोज की तस्वीर वायरल होने के बाद बताया था कि तस्वीरें मार्च के पहले की है. नरेंद्र सिंह के मुताबिक कोविड से ठीक हुए पुलिसकर्मियों को प्लाज्मा डोनेशन से जागरूक करने के लिए मीटिंग रखी गई थी. मीटिंग के बाद कोई भोज नहीं हुआ. वहीं मेंस एसोसिएशन के दूसरे गुट ने एक व्हाट्सएप चैट भी डीजीपी को दिया है, जिसमें 23 अगस्त की पार्टी की स्क्रीनशॉट है, ये तस्वीर पुलिसकर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक पदाधिकारी ने ही डाला था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि पूरा मामला सामने आ सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.