रांची: कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ वैकेंसी सृजित नहीं किए जाने को लेकर सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर किसी भी प्रोफेसर को अंदर जाने से रोक दिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुट गई. इस दौरान पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच नोंकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी.
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रशासन ने रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन छात्र-छात्रा अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच जमकर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस लाठियां भांजना शुरू कर दिया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन, कृषि मंत्री और कृषि सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें:- मोरहाबादी मैदान में जुटा पारा शिक्षकों का हुजूम, सरकार के नियमावली पर शिक्षक आंदोलन को लेकर करेंगे फैसला
छात्रों का कहना है कि ना तो विश्वविद्यालय द्वारा किसी प्रकार की वैकेंसी निकाली जा रही है और ना ही सरकार द्वारा जेएसएससी के माध्यम से छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है.
आपको बता दें, कि छात्र-छात्रा ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर पद की वैकेंसी नहीं निकाले जाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज हैं. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा की गई स्पेशल पढ़ाई और डिग्री का कोई मतलब नहीं है. कृषि के क्षेत्र में स्पेशल पढ़ाई के आधार पर कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली जा रही है. उनका कहना है कि जेएसएससी द्वारा वैकेंसी निकाली गई है, लेकिन नॉन टेक्निकल और टेक्निकल पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली गई है.