रांचीः जेपीएससी कार्यालय (JPSC Office in Ranchi) का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थी मोरहाबादी से मैदान निकले. इस आंदोलन में बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, लंबोदर महतो और नवीन जायसवाल शामिल थे. मोरहाबादी मैदान से जैसे ही अभ्यर्थियों का आंदोलन निकला, वैसे ही पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोक दिया. इस बीच अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही को भी चोट लगी है.
लाठीचार्ज मे एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी घायल
सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर लगातार जेपीएससी के अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को आंदोलनरत अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने निकल रहे थे. लेकिन मोरहाबादी के पास उन्हें रोक लिया गया और जेपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया. उनके साथ विधायक भानु प्रताप शाही विधायक लंबोदर महतो और विधायक नवीन जायसवाल भी मौजूद थे. हालांकि लाठीचार्ज के बाद एक भी अभ्यर्थी रुके नहीं और एक बार फिर वे JPSC कार्यालय की तरफ कूच कर रहे हैं.