ETV Bharat / state

Jharkhand Crime: पुलिस का मुखबिर बता युवक पर जानलेवा हमला, थाने में भागकर बचाई जान - रांची अपराध खबर

रांची में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक ने नजदीक के थाना में भागकर अपनी जान बचाई, इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया.

Jharkhand Crime news
घायल युवक
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 4:57 PM IST

रांची: राजधानी के लालपुर इलाके में बीच सड़क पर एयाज नाम के एक युवक को अपराधियों ने दुःसाहस दिखते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया. भागकर थाना पहुंच जाने की वजह से युवक की जान बच गई नहीं तो अपराधी उसे मार ही डालते. अपराधियों ने एयाज को पुलिस का मुखबिर बताकर जाने से मारने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- रांची: मटका खेल रहे 12 शख्स चढ़े पुलिस के हत्थे, सरगना फरार

क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाल के दिनों में मटका के अड्डों पर लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. रांची के सीनियर एसपी के आदेश पर लोअर बाजार थाना क्षेत्र में भी मंगलवार की देर रात मटका के अड्डों पर रेड की गई थी जिसमें मटका खेलते हुए 4 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. मटका खिलाने वाले अपराधियों को यह शक था कि मो एयाज ही पुलिस के लिए मुखबिरी का काम कर रहा है. इसी वजह से अपराधी उसे जान से मारने की नीयत से लालपुर थाना क्षेत्र के काली टावर के पास पहुंचे थे.

रोक कर बोले स्पाईगिरी करता है और मार दिया चाकू

एयाज लोवर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास का रहने वाला है, वह सेकंड हैंड मोबाइल का कारोबार करता है. घायल एयाज ने बताया कि वह लालपुर थाना क्षेत्र के काली टावर के पास से गुजर रहा था, पास में ही उसका एक दोस्त खड़ा था वह उससे बातचीत करने के लिए काली टावर चला गया. उसी समय चार लोग अलग-अलग बाइक से पहुंच गए, जिसमे जीशान और सैम को वह पहचानता है. जीशान के हाथ में पिस्टल था जबकि सैम के हाथ में चाकू, दोनों ने मिलकर उसे धमकाना शुरू किया. सभी अपराधियों को यह शक था कि मंगलवार को मटका के अड्डे पर जो रेड हुआ था उसकी सूचना एयाज ने पुलिस को दी गई थी. देखते ही देखते जीशान ने एयाज को ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरू कर दिया. अपराधियों के हमले के बाद लालपुर थाना में भागकर एयाज ने अपनी जान बचाई.

पुलिस ने करवाया इलाज

घायल एयाज का लालपुर पुलिस ने इलाज करवाया. वह पूरी तरह से खतरे से बाहर है. वहीं, दूसरी तरफ लालपुर पुलिस चाकूबाजी करने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रांची: राजधानी के लालपुर इलाके में बीच सड़क पर एयाज नाम के एक युवक को अपराधियों ने दुःसाहस दिखते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया. भागकर थाना पहुंच जाने की वजह से युवक की जान बच गई नहीं तो अपराधी उसे मार ही डालते. अपराधियों ने एयाज को पुलिस का मुखबिर बताकर जाने से मारने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- रांची: मटका खेल रहे 12 शख्स चढ़े पुलिस के हत्थे, सरगना फरार

क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाल के दिनों में मटका के अड्डों पर लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. रांची के सीनियर एसपी के आदेश पर लोअर बाजार थाना क्षेत्र में भी मंगलवार की देर रात मटका के अड्डों पर रेड की गई थी जिसमें मटका खेलते हुए 4 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. मटका खिलाने वाले अपराधियों को यह शक था कि मो एयाज ही पुलिस के लिए मुखबिरी का काम कर रहा है. इसी वजह से अपराधी उसे जान से मारने की नीयत से लालपुर थाना क्षेत्र के काली टावर के पास पहुंचे थे.

रोक कर बोले स्पाईगिरी करता है और मार दिया चाकू

एयाज लोवर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास का रहने वाला है, वह सेकंड हैंड मोबाइल का कारोबार करता है. घायल एयाज ने बताया कि वह लालपुर थाना क्षेत्र के काली टावर के पास से गुजर रहा था, पास में ही उसका एक दोस्त खड़ा था वह उससे बातचीत करने के लिए काली टावर चला गया. उसी समय चार लोग अलग-अलग बाइक से पहुंच गए, जिसमे जीशान और सैम को वह पहचानता है. जीशान के हाथ में पिस्टल था जबकि सैम के हाथ में चाकू, दोनों ने मिलकर उसे धमकाना शुरू किया. सभी अपराधियों को यह शक था कि मंगलवार को मटका के अड्डे पर जो रेड हुआ था उसकी सूचना एयाज ने पुलिस को दी गई थी. देखते ही देखते जीशान ने एयाज को ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरू कर दिया. अपराधियों के हमले के बाद लालपुर थाना में भागकर एयाज ने अपनी जान बचाई.

पुलिस ने करवाया इलाज

घायल एयाज का लालपुर पुलिस ने इलाज करवाया. वह पूरी तरह से खतरे से बाहर है. वहीं, दूसरी तरफ लालपुर पुलिस चाकूबाजी करने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.