रांचीः जिले के बुंडू-तमाड़ इलाके के जंगली इलाकों में बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही था. बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल और तमाड़ इलाके में पुलिस ने 12 एकड़ से ज्यादा भूमि में लगे अफीम की फसल को डंडे से नष्ट किया.
और पढें- संसद में उठा चाईबासा नरसंहार का मामला, हाथियों का मुद्दा भी गरमाया
बता दें कई अफीम के पौधों में फूल भी खिलने लगे थे. आसपास के ग्रामीणों ने अवैध तरीके से चोरी छिपे अफीम की खेती करते थे. पुलिस ने अवैध अफीम की खेती की सूचना मिलने पर टीम का गठन किया और अभियान चलाकर अवैध अफीम के लहलहाते पौधों को नष्ट किया.