ETV Bharat / state

रांची में पुलिसकर्मी से दो लाख की लूट, चार दिनों के बाद भी हाथ मल रही पुलिस

रांची में दो अपराधी ने एएसआई से दो लाख रुपये की लूट की थी. मामले के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है.

two lakh rupees robbed from policeman in ranchi
पुलिसकर्मी से दो लाख की लूट
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:28 AM IST

रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में बाइक सवार दो अपराधी ने एएसआई से दो लाख रुपये की लूट की. इस घटना के चार दिनों के बाद भी पुलिस हाथ मलती नजर आ रही है. बीते 14 दिसंबर को एएसआई निरंजन कुमार से दो अपराधियों ने दो लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया था. निरंजन एएसआई डोरंडा के कुसई कॉलोनी में रहते हैं. वे पलामू के चैनपुर थाना में पोस्टेड हैं. गुरुवार को वे पैसे निकाल कर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनसे रुपये से भरा बैग झपट लिया. घटना के बाद वे डोरंडा थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. हालांकि अपराधियों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

रिम्स परिसर में भी एएसआई से हुई थी लूट
रिम्स परिसर में भी बीते 8 जुलाई 2020 को एएसआई सुरेश ठाकुर से दो लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में भी पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. एएसआई रिम्स के लिए निकले तो अपराधी पीछा करते हुए रिम्स पहुंच गए. रिम्स पहुंचकर जब पोस्टमार्टम हाउस से रिपोर्ट लेकर अपनी बाइक तक पैदल जा रहे थे, तभी अपराधी झपटमारी करते हुए रिम्स चौक से करमटोली के रास्ते भाग निकले थे.

इसे भी पढ़ें- बकोरिया मुठभेड़ में 70 प्रतिशत जांच पूरी, टॉप आईपीएस, CRPF, कोबरा और FSL टीम से होगी पूछताछ


डोरंडा इलाके के इन घटनाओं के खुलासे में फेल है पुलिस
19 फरवरी 2020 को एकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑफिसर डोरंडा परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से तीन लाख रुपये निकालकर निकले. रिटायर्डकर्मी मो. तबरेज खालीद से दिनदहाड़े झपटमारी कर ली गई थी. अब तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.

29 नवंबर 2019 को एकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑफिस परिसर में घुसकर दो बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला कर्मी से डेढ़ लाख रुपये झपट लिए थे. अब तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.

रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में बाइक सवार दो अपराधी ने एएसआई से दो लाख रुपये की लूट की. इस घटना के चार दिनों के बाद भी पुलिस हाथ मलती नजर आ रही है. बीते 14 दिसंबर को एएसआई निरंजन कुमार से दो अपराधियों ने दो लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया था. निरंजन एएसआई डोरंडा के कुसई कॉलोनी में रहते हैं. वे पलामू के चैनपुर थाना में पोस्टेड हैं. गुरुवार को वे पैसे निकाल कर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनसे रुपये से भरा बैग झपट लिया. घटना के बाद वे डोरंडा थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. हालांकि अपराधियों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

रिम्स परिसर में भी एएसआई से हुई थी लूट
रिम्स परिसर में भी बीते 8 जुलाई 2020 को एएसआई सुरेश ठाकुर से दो लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में भी पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. एएसआई रिम्स के लिए निकले तो अपराधी पीछा करते हुए रिम्स पहुंच गए. रिम्स पहुंचकर जब पोस्टमार्टम हाउस से रिपोर्ट लेकर अपनी बाइक तक पैदल जा रहे थे, तभी अपराधी झपटमारी करते हुए रिम्स चौक से करमटोली के रास्ते भाग निकले थे.

इसे भी पढ़ें- बकोरिया मुठभेड़ में 70 प्रतिशत जांच पूरी, टॉप आईपीएस, CRPF, कोबरा और FSL टीम से होगी पूछताछ


डोरंडा इलाके के इन घटनाओं के खुलासे में फेल है पुलिस
19 फरवरी 2020 को एकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑफिसर डोरंडा परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से तीन लाख रुपये निकालकर निकले. रिटायर्डकर्मी मो. तबरेज खालीद से दिनदहाड़े झपटमारी कर ली गई थी. अब तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.

29 नवंबर 2019 को एकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑफिस परिसर में घुसकर दो बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला कर्मी से डेढ़ लाख रुपये झपट लिए थे. अब तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.