राजसमंद. राजस्थान पुलिस के एक सिपाही को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भीम उपखंड की बरार ग्राम पंचायत के रातिया थाक गांव में जमीनी विवाद का अनुसंधान करने गए भीम थाने के हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी (48) पर शनिवार शाम छह बजे हमला कर हत्या कर दी गई. हमले में घायल हेड कांस्टेबल को लोगों ने मौके से 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीम पहुंचाया था. जहां उनका दम टूट गया.
जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल मोहम्मद गनी मामले पर तफ्तीश करने गांव में गए था. जिसके बाद मामले में लिप्त बदमाशों ने कांस्टेबल को पीटा. बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद घायल सिपाही की भीम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी मामले पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.
सूचना पर डीएसपी राजेंद्र सिंह, सीआई लाभूराम विश्नोई और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस हमलावरों का पता लगाने में जुटी है. मृतक हेड कांस्टेबल कुंवारिया (राजसमंद) निवासी हैं. मृतक हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी पिता अब्दुल अजीज जहाजपुर( भीलवाड़ा) के रहने वाला है. हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी फरवरी 1995 को राजस्थान पुलिस की सेवा से जुड़ा था. उसके बाद पुलिस कांस्टेबल के रूप में राजसमंद जिले के कुंवारिया आमेट देवगढ़ राजसमंद एवं भीम पुलिस थाना क्षेत्र में सेवाएं दे रहा था. मृतक हेड कांस्टेबल के चार पुत्रियां और एक पुत्र है. हेड कांस्टेबल काफी समय से कुंवारिया क्षेत्र में किराए के मकान में निवास करता था.