ETV Bharat / state

रांचीः अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका की मां से लूटी गई सोने की चेन पुलिस ने किया बरामद, 1 अपराधी गिरफ्तार - रांची में पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी के विवाह के दिन मंगलवार को रांची पुलिस ने उनकी मां से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस ने मामले में एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है, जो सोना गलाकर बेचने का काम करता है.

अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 1:58 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 12:08 PM IST

रांचीः अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की मां गीता देवी से लूटी गयी सोने की चेन रांची पुलिस ने बरामद कर ली है. सोने की चेन को एक सोनार ने गला दिया था. उसी हाल में पुलिस ने चेन को बरामद करते हुए आरोपी सोनार को दबोच लिया है.

छत्तीसगढ़ से आकर रांची में करता था काम
पकड़ा गया आरोपी रांची के चंदवे गोबरहप्पा स्थित सोनी ज्वेलर्स जेवर दुकान का मालिक मुकेश सोनी है. वह छत्तीसगढ़ के कुनकुरी का रहने वाला है. वर्तमान में पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे स्थित दुबलिया में रहता है. वह इलाके की चोरी और झपटमारी वाले सोने की चेन और अन्य गहनों को गलाकर बेचता है. सोना गलाने के बाद वह नई डिजाइन तैयार कर लेता है, ताकि किसी को पता न चल सके. मुकेश दीपिका की मां गीता देवी से लूटे गए चेन को गलाकर बेचने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी को पिठोरिया स्थित उसके घर से दबोच लिया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जल्द ही गीता देवी को उनका चेन वापस किया जाएगा. वहीं अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी के विवाह के दिन पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें- गिरीडीह: बैंक में चोरी का असफल प्रयास, लॉकर तोड़ने में हुए नाकाम

झपटमारों ने पूछताछ में सोनार के नाम का किया खुलासा
रातू निवासी गीता देवी से सोने का चेन लूटने वाले झपटमार शेख सैफ और शेख जाबिर को पुलिस ने 24 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने सैफ को रिमांड पर कड़ाई से पूछताछ की थी. इस दौरान आरोपी सैफ ने खुलासा किया कि लूटा हुआ सोने का चेन पिठोरिया निवासी अमजद अंसारी के साथ मिलकर सोनी जेवलर्स जेवर दुकान के मालिक मुकेश को गला कर बेचने के लिए दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपित मुकेश को पकड़ा, उसकी निशानदेही पर दुकान से गला हुआ चेन बरामद किया गया.

कई चेन गलाकर बेच चुका है मुकेश
पकड़ा गया सोनार मुकेश सोनी लूट के कई सोने का चेन गलाकर बेच चुका है. बिक्री से जो रकम मिलती है, सभी आपस में बांट लेते हैं. इस बात का खुलासा आरोपी मुकेश ने किया है. छत्तीसगढ़ से रांची आकर बसने के बाद उसने चोर और बदमाशों से संपर्क किया था, उनसे सस्ते दामों में लेकर चेन को गला कर बेचने का धंधा शुरू किया था, हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया है.

13 जून को 2 बदमाशों ने झपट ली थी चेन
बीते 13 जून को दीपिका की मां गीता देवी अपने पति शिवनारायण महतो के साथ मार्केट से घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अभियुक्त उनके गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए थे. हालांकि शिवनारायण ने आधा किलोमीटर तक अपराधियों का पीछा भी किया था, मगर दोनों तेजी से भाग निकले थे.

रांचीः अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की मां गीता देवी से लूटी गयी सोने की चेन रांची पुलिस ने बरामद कर ली है. सोने की चेन को एक सोनार ने गला दिया था. उसी हाल में पुलिस ने चेन को बरामद करते हुए आरोपी सोनार को दबोच लिया है.

छत्तीसगढ़ से आकर रांची में करता था काम
पकड़ा गया आरोपी रांची के चंदवे गोबरहप्पा स्थित सोनी ज्वेलर्स जेवर दुकान का मालिक मुकेश सोनी है. वह छत्तीसगढ़ के कुनकुरी का रहने वाला है. वर्तमान में पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे स्थित दुबलिया में रहता है. वह इलाके की चोरी और झपटमारी वाले सोने की चेन और अन्य गहनों को गलाकर बेचता है. सोना गलाने के बाद वह नई डिजाइन तैयार कर लेता है, ताकि किसी को पता न चल सके. मुकेश दीपिका की मां गीता देवी से लूटे गए चेन को गलाकर बेचने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी को पिठोरिया स्थित उसके घर से दबोच लिया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जल्द ही गीता देवी को उनका चेन वापस किया जाएगा. वहीं अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी के विवाह के दिन पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें- गिरीडीह: बैंक में चोरी का असफल प्रयास, लॉकर तोड़ने में हुए नाकाम

झपटमारों ने पूछताछ में सोनार के नाम का किया खुलासा
रातू निवासी गीता देवी से सोने का चेन लूटने वाले झपटमार शेख सैफ और शेख जाबिर को पुलिस ने 24 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने सैफ को रिमांड पर कड़ाई से पूछताछ की थी. इस दौरान आरोपी सैफ ने खुलासा किया कि लूटा हुआ सोने का चेन पिठोरिया निवासी अमजद अंसारी के साथ मिलकर सोनी जेवलर्स जेवर दुकान के मालिक मुकेश को गला कर बेचने के लिए दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपित मुकेश को पकड़ा, उसकी निशानदेही पर दुकान से गला हुआ चेन बरामद किया गया.

कई चेन गलाकर बेच चुका है मुकेश
पकड़ा गया सोनार मुकेश सोनी लूट के कई सोने का चेन गलाकर बेच चुका है. बिक्री से जो रकम मिलती है, सभी आपस में बांट लेते हैं. इस बात का खुलासा आरोपी मुकेश ने किया है. छत्तीसगढ़ से रांची आकर बसने के बाद उसने चोर और बदमाशों से संपर्क किया था, उनसे सस्ते दामों में लेकर चेन को गला कर बेचने का धंधा शुरू किया था, हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया है.

13 जून को 2 बदमाशों ने झपट ली थी चेन
बीते 13 जून को दीपिका की मां गीता देवी अपने पति शिवनारायण महतो के साथ मार्केट से घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अभियुक्त उनके गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए थे. हालांकि शिवनारायण ने आधा किलोमीटर तक अपराधियों का पीछा भी किया था, मगर दोनों तेजी से भाग निकले थे.

Last Updated : Jul 1, 2020, 12:08 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.