ETV Bharat / state

बच्चों की लड़ाई में बड़े हुए शामिल और बात हत्या कर पहुंच गई, मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - Jharkhand news

रांची में बच्चों की लड़ाई में बड़े शामिल हुए और फिर मामला इतना बढ़ गया है एक पक्ष ने हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

police arrested four accused of murder
police arrested four accused of murder
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 10:24 PM IST

रांची: पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 22 जून को सिल्ली थाना क्षेत्र में आसनी मुंडा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की वजह भी अजीब रही क्योंकि बच्चों के विवाद मे दो परिवार आमने सामने आ गए. बच्चों की लड़ाई इतनी बढ़ गई की वह हत्या की वजह बन गई.

ये भी पढ़ें: धनबाद में महिला की पत्थर से कूच कर हत्या, बीसीसीएल के ओबी डंप में मिला शव

दरअसल, आसीन मुंडा की बच्ची से वहीं पास के ही वासुदेव मुंडा के बच्चे की लड़ाई हो गई. बच्चों की लड़ाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और उसके बाद मौके पर ही वासुदेव मुंडा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की और फिर मौका पाकर चाकू से गोदकर आसमी मुंडा की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. पुलिस ने तीन दिनों तक अपराधियों की तलाश की और उनके फोन को भी सर्विलांस पर डाल दिया.

आखिरकार मामले की तीन दिन के बाद सिल्ली पुलिस ने छापेमारी की और कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में वासुदेव मुंडा, बाबूलाल मुंडा, अर्जुन मुंडा और सुनील मुंडा शामिल हैं, मामले को लेकर पुलिस इलाके में कैंप कर रही है ताकि स्थिति को सामान्य बनाया जा सके. आपसी लड़ाई के कारण मौत हो जाने के बाद पुलिस इस मामले को अपने स्तर से देख रही है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण पुलिस के इस कार्रवाई से नाखुश दिख रहे हैं. इस कारण पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस उस गांव में अभी भी तैनात है.

रांची: पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 22 जून को सिल्ली थाना क्षेत्र में आसनी मुंडा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की वजह भी अजीब रही क्योंकि बच्चों के विवाद मे दो परिवार आमने सामने आ गए. बच्चों की लड़ाई इतनी बढ़ गई की वह हत्या की वजह बन गई.

ये भी पढ़ें: धनबाद में महिला की पत्थर से कूच कर हत्या, बीसीसीएल के ओबी डंप में मिला शव

दरअसल, आसीन मुंडा की बच्ची से वहीं पास के ही वासुदेव मुंडा के बच्चे की लड़ाई हो गई. बच्चों की लड़ाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और उसके बाद मौके पर ही वासुदेव मुंडा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की और फिर मौका पाकर चाकू से गोदकर आसमी मुंडा की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. पुलिस ने तीन दिनों तक अपराधियों की तलाश की और उनके फोन को भी सर्विलांस पर डाल दिया.

आखिरकार मामले की तीन दिन के बाद सिल्ली पुलिस ने छापेमारी की और कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में वासुदेव मुंडा, बाबूलाल मुंडा, अर्जुन मुंडा और सुनील मुंडा शामिल हैं, मामले को लेकर पुलिस इलाके में कैंप कर रही है ताकि स्थिति को सामान्य बनाया जा सके. आपसी लड़ाई के कारण मौत हो जाने के बाद पुलिस इस मामले को अपने स्तर से देख रही है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण पुलिस के इस कार्रवाई से नाखुश दिख रहे हैं. इस कारण पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस उस गांव में अभी भी तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.