रांची: राजधानी में फर्जी आईएएस अधिकारी बन रेडियो चैनल खुलवाने के लिए 35 लाख ठगी का आरोपी रविवार की देर शाम धुर्वा इलाके से पकड़ा गया. लोगों को ठगने के लिए आरोपी ने अपनी कार में भारत सरकार का लोगो वाला बोर्ड लगाकर जाइलो से सफर कर रहा था. पुलिस ने आरोपी का कार भी जब्त कर लिया है, पुलिस इसका सत्यापन कर रही है.
किसी ने दर्ज नहीं कराई लिखित शिकायत
दरअसल, खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाले प्रवीण कुमार से ठगी का शिकार मनोज दूबे और उनके साथ मौजूद गौतम कुमार धुर्वा गोलचक्कर के पास रविवार रात झगड़ा कर रहे थे. झगड़ा के बीच वहां से जगन्नाथपुर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरुण कुमार गुजर रहे थे. उन्होंने तीन लोगों को झगड़ा करता देख अपनी गाड़ी रोकी और तीनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सभी को धुर्वा थाने भेज दिया. थाना भेजने के बाद पूरा मामला सामने आया. हालांकि किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई, देर रात तक समझौते की बात चलती रही. बताया जा रहा है 35 लाख ठगी के शिकार मनोज दूबे धनबाद के रहने वाले हैं. जबकि प्रवीण हजारीबाग का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- चोर-उच्चकों के खिलाफ पुलिस की दबिश, छह गिरफ्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद
भारत सरकार के लोगो पर पुलिस कर रही पूछताछ
धुर्वा थाने की पुलिस फर्जी आईएएस से भारत सरकार का लोगो लगाने से संबंधित पूछताछ कर रही है. इस बारे में फिलहाल उसने कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने धनबाद और हजारीबाग पुलिस से भी संपर्क किया है. उसका पूरा ब्यौरा मंगवाया जा रहा है. हालांकि धुर्वा थाने की पुलिस ने मामले में कोई एफआईआर देर रात तक दर्ज नहीं की थी.