ETV Bharat / state

धोनी के नाम का झांसा देकर बच्चे का अपहरण, फिर कर दिया मासूम का सौदा, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार - भारतीय क्रिकेट

रांची में महेंद्र सिंह धोनी के नाम का झांसा देकर बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है. गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. Child kidnapping case in Ranchi

Child kidnapping case in Ranchi
Child kidnapping case in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 10:39 PM IST

बच्चे के अपहरण मामले में एसएसपी का बयान

रांची: राजधानी रांची में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम का झांसा देकर डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले मे 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: रांची में डेढ़ साल का अगवा बच्चा बरामद, बच्चे की खरीद फरोख्त का रैकेट शामिल होने का अंदेशा

दरअसल, रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इलाके से 22 अक्टूबर को बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़, चतरा और हजारीबाग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के गिरोह का मास्टरमाइंड साजिद अंसारी है, जो पहले भी मानव तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.

गौरतलब है कि बच्चे का अपहरण कर बच्चे को बेच भी दिया गया था, जहां से पुलिस ने बच्चे को बरामद किया. बच्चे का सौदा 1 लाख 20 हजार रुपए मे किया गया था. मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया. जिसके बाद बच्चे को उठाने वाले दीपक वर्मा और सलूजा बेगम को रांची के सुखदेव नगर इलाके के मधुकम से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस को इस पूरे नेक्सस का पता चला और मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और बच्चे की रिकवरी को लेकर टीम को दूसरे जिलों मे भेजा गया.

चतरा के इटखोरी से बच्चा बरामद: पुलिस ने बच्चे को चतरा के इटखोरी से बरामद किया. बच्चे को साजिद अंसारी सहित अन्य के सहयोग से इटखोरी के रहने वाले महेंद्र साव को बेचा गया था. इसके लिए बच्चे का अपहरण करने वाले दीपक मुंडा और सलूजा बेगम को 25 हजार रुपए मिले थे. वहीं पुलिस को साजिद अंसारी के मोबाइल पर अन्य बच्चों की भी तस्वीर मिली है. लेकिन क्या उन बच्चों का अपहरण कर पूर्व में उनका सौदा किया जा चुका है या फिर आने वाले दिनों में बच्चों के अपहरण की योजना थी, इस गुत्थी को पुलिस फिलहाल सुलझा नहीं पाई है. मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बच्चे के अपहरण मामले में एसएसपी का बयान

रांची: राजधानी रांची में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम का झांसा देकर डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले मे 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: रांची में डेढ़ साल का अगवा बच्चा बरामद, बच्चे की खरीद फरोख्त का रैकेट शामिल होने का अंदेशा

दरअसल, रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इलाके से 22 अक्टूबर को बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़, चतरा और हजारीबाग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के गिरोह का मास्टरमाइंड साजिद अंसारी है, जो पहले भी मानव तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.

गौरतलब है कि बच्चे का अपहरण कर बच्चे को बेच भी दिया गया था, जहां से पुलिस ने बच्चे को बरामद किया. बच्चे का सौदा 1 लाख 20 हजार रुपए मे किया गया था. मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया. जिसके बाद बच्चे को उठाने वाले दीपक वर्मा और सलूजा बेगम को रांची के सुखदेव नगर इलाके के मधुकम से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस को इस पूरे नेक्सस का पता चला और मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और बच्चे की रिकवरी को लेकर टीम को दूसरे जिलों मे भेजा गया.

चतरा के इटखोरी से बच्चा बरामद: पुलिस ने बच्चे को चतरा के इटखोरी से बरामद किया. बच्चे को साजिद अंसारी सहित अन्य के सहयोग से इटखोरी के रहने वाले महेंद्र साव को बेचा गया था. इसके लिए बच्चे का अपहरण करने वाले दीपक मुंडा और सलूजा बेगम को 25 हजार रुपए मिले थे. वहीं पुलिस को साजिद अंसारी के मोबाइल पर अन्य बच्चों की भी तस्वीर मिली है. लेकिन क्या उन बच्चों का अपहरण कर पूर्व में उनका सौदा किया जा चुका है या फिर आने वाले दिनों में बच्चों के अपहरण की योजना थी, इस गुत्थी को पुलिस फिलहाल सुलझा नहीं पाई है. मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.