ETV Bharat / state

रांची में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की दबिश, पांच कुख्यात गिरफ्तार - ईटीवी भारत झारखंड

राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रांची के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर पांच कुख्यात अपराधी को पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

हिन्दपीढी थाना
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 7:48 AM IST

रांची: राजधानी पुलिस ने गुरुवार को रांची के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन अपराधियों की बहुत दिन से तलाश थी. जानकारी के अनुसार, तीन अपराधियों को हिंदपीढ़ी से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो को रांची सिविल कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी देखें- CNT एक्ट का उल्लंघन कर मिशनरीज ने खरीदी जमीन, गृह विभाग ने CID को सौंपी जांच की जिम्मेदारी


रांची पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी की पुष्टि की है. इस मामले को लेकर रांची पुलिस शुक्रवार को कई और बड़े खुलासे करेगी.


कुख्यात शहजाद गिरफ्तार


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदपीढ़ी इलाके का कुख्यात अपराधी शहजाद खान अपने तीन साथियों के साथ पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है. शहजाद के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल सहित कई और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.


गिरफ्तार सभी अपरधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. शहजाद इन दिनों लोगों को कॉल कर रंगदारी मांगता था और खुलेआम पिस्टल लेकर घूमता था. पुलिस बहुत दिनों से उसके पीछे थी. शहजाद पहले से ही डबल मर्डर केस के मामले में साल 2015 में जेल जा चुका है और बेल पर करीब ढाई महीने पहले ही छूटा है.


अल्ताफ-रहमतुल्लाह की हत्या के आरोप में गया था जेल


चार अगस्त 2015 को मारवाड़ी कॉलेज के पीछे बुधिया बगान में हुई रहमतुल्लाह व अल्ताफ की हत्या के मामले में शहजाद और उसके साथी जेल गए थे. शहजाद के अलावा उसके कई और साथी जेल गये थे. इनमें जुबैर उर्फ मुकरी की 2 मार्च 2015 को जेल में ही मौत हो गई थी.

रांची: राजधानी पुलिस ने गुरुवार को रांची के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन अपराधियों की बहुत दिन से तलाश थी. जानकारी के अनुसार, तीन अपराधियों को हिंदपीढ़ी से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो को रांची सिविल कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी देखें- CNT एक्ट का उल्लंघन कर मिशनरीज ने खरीदी जमीन, गृह विभाग ने CID को सौंपी जांच की जिम्मेदारी


रांची पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी की पुष्टि की है. इस मामले को लेकर रांची पुलिस शुक्रवार को कई और बड़े खुलासे करेगी.


कुख्यात शहजाद गिरफ्तार


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदपीढ़ी इलाके का कुख्यात अपराधी शहजाद खान अपने तीन साथियों के साथ पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है. शहजाद के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल सहित कई और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.


गिरफ्तार सभी अपरधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. शहजाद इन दिनों लोगों को कॉल कर रंगदारी मांगता था और खुलेआम पिस्टल लेकर घूमता था. पुलिस बहुत दिनों से उसके पीछे थी. शहजाद पहले से ही डबल मर्डर केस के मामले में साल 2015 में जेल जा चुका है और बेल पर करीब ढाई महीने पहले ही छूटा है.


अल्ताफ-रहमतुल्लाह की हत्या के आरोप में गया था जेल


चार अगस्त 2015 को मारवाड़ी कॉलेज के पीछे बुधिया बगान में हुई रहमतुल्लाह व अल्ताफ की हत्या के मामले में शहजाद और उसके साथी जेल गए थे. शहजाद के अलावा उसके कई और साथी जेल गये थे. इनमें जुबैर उर्फ मुकरी की 2 मार्च 2015 को जेल में ही मौत हो गई थी.

Intro:रांची पुलिस ने एक अहम कामयाबी हासिल करते हुए रांची के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर पांच कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीन अपराधियों को हिंदपीढ़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है ।वहीं दो को रांची सिविल कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की छापेमारी देर रात तक जारी थी।

कुख्यात शहजाद गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंदी पीढ़ी इलाके का कुख्यात अपराधी शहजाद खान अपने तीन साथियों के साथ पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है। शहजाद के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल सहित कई दूसरे आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार सभी अपरधियो से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि शहजाद इन दिनों लोगों को कॉल कर रंगदारी मांगता था। खुलेआम पिस्टल लेकर घूम रहा था। पुलिस काफी दिनों से उसे गिरफ्तार करने का प्रयास का रही थी। शहजाद डबल मर्डर के मामले में वर्ष 2015 में जेल गया था। उस मामले में निचली अदालत ने सजा सुनाई थी। लेकिन वह अपील बेल पर करीब ढाई महीने पहले ही जेल से छूटा है। 


Body:अल्ताफ-रहमतुल्लाह की हत्या के आरोप में गया था जेल

चार अगस्त 2015 को मारवाड़ी कॉलेज के पीछे बुधिया बगान में हुई रहमतुल्लाह व अल्ताफ की हत्या के मामले में शहजाद व उसके साथी जेल गए थे। शहजाद के अलावा मो. गुड्डू, जुबैर उर्फ मुकरी, मो. शकील उर्फ कारू, मो. जावेद उर्फ जाकिर, मो. शमशेर, मो. शमसाद, हैदर अली व मंजर इमाम को हत्या का आरोपित बनाया गया था। एक दो को छोड़ सभी जेल जा चुके हैं। इनमें जुबैर उर्फ मुकरी की 2 मार्च 2015 को जेल में ही मौत हो गई थी। 

Conclusion:रांची पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी की पुष्टि की है। इस मामले को लेकर रांची पुलिस शुक्रवार को बड़ा खुलासा करेगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.