ETV Bharat / state

Jharkhand Bandh Alert: छात्र संगठनों के बंद को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, 1500 जवान तैनात

10-11 जून को झारखंड राज्य छात्र संघ के बैनर तले छात्र संगठनों के झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. इसको लेकर राजधानी में 1500 जवान तैनात किए गए हैं.

Police alert regarding Jharkhand bandh of student organizations
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 11:00 PM IST

रांचीः 60 40 नियोजन नीति का विरोध अब जोर पकड़ रहा है. छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. विभिन्न छात्र संगठनों ने नियोजन नीति के विरोध में 10- 11 जून को झारखंड बंद का ऐलान किया है. बंद से निपटने के लिए राजधानी रांची में 1500 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड बंद का ऐलानः 60 40 नियोजन नीति के खिलाफ जेएसएसयू की घोषणा

आंदोलन हुआ तेजः राज्यभर के छात्र संगठनों ने नियोजन नीति के विरोध में अपना आंदोलन को और तेज कर दिया है. 10 जून को छात्रों ने बंद का ऐलान किया है. इसको लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में 1500 फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें जिला पुलिस के साथ आईआरबी और रैफ के अलावा झारखंड जगुआर के जवान शामिल रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से भी शहर की निगरानी की जाएगी. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बताया कि बंद को लेकर शहर के सभी डीएसपी और थानेदारों को सर्तक किया गया है. सभी को निर्देश दिया गया है कि वे शनिवर सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाएं. इसके अलावा डीएसपी के साथ साथा क्यूआरटी को भी निगरानी के काम पर लगाया गया है.

बंद समर्थकों की होगी वीडियोग्राफीः मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है. झारखंड बंद के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. रांची एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को बंद की पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाल लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा.

दो दर्जन लोगों पर 107 के तहत कार्रवाईः झारखंड बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दर्जन छात्र नेताओं को 107 का नोटिस भेजा है. जिन्हें नोटिस भेजा गया है उसमें उमेश यादव, संजय महतो, मोतीलाल महतो, सोनू कुमार, मनोज यादव, योगेश भारती, सत्यनारायण शुक्ला, अमनदीप मुंडा, अमर महतो, विनय कुमार वर्मा, शैलेंद्र यादव, अनिल महतो, कमलेश राम, शमीम अली, सुमित उरांव समेत अन्य शामिल हैं.

रांचीः 60 40 नियोजन नीति का विरोध अब जोर पकड़ रहा है. छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. विभिन्न छात्र संगठनों ने नियोजन नीति के विरोध में 10- 11 जून को झारखंड बंद का ऐलान किया है. बंद से निपटने के लिए राजधानी रांची में 1500 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड बंद का ऐलानः 60 40 नियोजन नीति के खिलाफ जेएसएसयू की घोषणा

आंदोलन हुआ तेजः राज्यभर के छात्र संगठनों ने नियोजन नीति के विरोध में अपना आंदोलन को और तेज कर दिया है. 10 जून को छात्रों ने बंद का ऐलान किया है. इसको लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में 1500 फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें जिला पुलिस के साथ आईआरबी और रैफ के अलावा झारखंड जगुआर के जवान शामिल रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से भी शहर की निगरानी की जाएगी. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बताया कि बंद को लेकर शहर के सभी डीएसपी और थानेदारों को सर्तक किया गया है. सभी को निर्देश दिया गया है कि वे शनिवर सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाएं. इसके अलावा डीएसपी के साथ साथा क्यूआरटी को भी निगरानी के काम पर लगाया गया है.

बंद समर्थकों की होगी वीडियोग्राफीः मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है. झारखंड बंद के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. रांची एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को बंद की पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाल लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा.

दो दर्जन लोगों पर 107 के तहत कार्रवाईः झारखंड बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दर्जन छात्र नेताओं को 107 का नोटिस भेजा है. जिन्हें नोटिस भेजा गया है उसमें उमेश यादव, संजय महतो, मोतीलाल महतो, सोनू कुमार, मनोज यादव, योगेश भारती, सत्यनारायण शुक्ला, अमनदीप मुंडा, अमर महतो, विनय कुमार वर्मा, शैलेंद्र यादव, अनिल महतो, कमलेश राम, शमीम अली, सुमित उरांव समेत अन्य शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.