ETV Bharat / state

धनतेरस को लेकर राजधानी पुलिस अलर्ट, भीड़ वाले इलाकों में सादे लिबास में पुलिस तैनात

धनतेरस और दीपावली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट हो गई है. शह के भीड़भाड़ वाले इलाके में सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शहर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान भी चलाई जा रही है.

police-alert-regarding-dhanteras-and-deepawali-in-ranchi
अलर्ट पर राजधानी पुलिस
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:44 PM IST

रांची: धनतेरस को लेकर राजधानी रांची की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में सादे लिबास में तैनात पुलिस के जवान नजर रखे हुए हैं.

देखें पूरी खबर



चेकिंग अभियान जारी
धनतेरस के अवसर पर सोने चांदी के गहने या फिर दूसरे वस्तुएं खरीदने की परंपरा रही है. इस दौरान लोग अपने साथ काफी नगद लेकर भी चलते हैं. ऐसे में उनके साथ कोई वारदात न हो . इसे देखते हुए रांची पुलिस राजधानी में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. शहर के बाहर जाने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. राजधानी के सभी पीसीआर बाइक दस्ते को लगातार शहर में भ्रमण करने की हिदायत रांची के सीनियर एसपी के ओर से दी गई है.


इसे भी पढ़ें:-रांची: धनतेरस बाजार में लगभग 500 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद, ऑनलाइन शॉपिंग ने डाला प्रभाव


हाईवे पेट्रोलिंग टीम को शहर में किया गया तैनात
धनतेरस को देखते हुए हाईवे पर तैनात पुलिस के पीसीआर को फिलहाल शहरों के भीतर तैनात किया गया है. वहीं टाइगर मोबाइल को भी शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है. उन्हें लगातार शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त करने को कहा गया है.



देर रात तक जारी रहेगा एंटी क्राइम चेकिंग
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पूरे शहर में लगातार पुलिस की टीम एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है, यह अभियान धनतेरस के देर रात तक जारी रहेगा. इसके साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर उन्हें किसी पर संदेह हो या कोई व्यक्ति लगातार उनकी निगरानी कर रहा है या पीछा कर रहा है तो वे तुरंत अपने नजदीक के पुलिस स्टेशन को सूचना दें या फिर डायल 100 पर भी सूचना दे सकते हैं.

रांची: धनतेरस को लेकर राजधानी रांची की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में सादे लिबास में तैनात पुलिस के जवान नजर रखे हुए हैं.

देखें पूरी खबर



चेकिंग अभियान जारी
धनतेरस के अवसर पर सोने चांदी के गहने या फिर दूसरे वस्तुएं खरीदने की परंपरा रही है. इस दौरान लोग अपने साथ काफी नगद लेकर भी चलते हैं. ऐसे में उनके साथ कोई वारदात न हो . इसे देखते हुए रांची पुलिस राजधानी में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. शहर के बाहर जाने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. राजधानी के सभी पीसीआर बाइक दस्ते को लगातार शहर में भ्रमण करने की हिदायत रांची के सीनियर एसपी के ओर से दी गई है.


इसे भी पढ़ें:-रांची: धनतेरस बाजार में लगभग 500 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद, ऑनलाइन शॉपिंग ने डाला प्रभाव


हाईवे पेट्रोलिंग टीम को शहर में किया गया तैनात
धनतेरस को देखते हुए हाईवे पर तैनात पुलिस के पीसीआर को फिलहाल शहरों के भीतर तैनात किया गया है. वहीं टाइगर मोबाइल को भी शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है. उन्हें लगातार शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त करने को कहा गया है.



देर रात तक जारी रहेगा एंटी क्राइम चेकिंग
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पूरे शहर में लगातार पुलिस की टीम एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है, यह अभियान धनतेरस के देर रात तक जारी रहेगा. इसके साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर उन्हें किसी पर संदेह हो या कोई व्यक्ति लगातार उनकी निगरानी कर रहा है या पीछा कर रहा है तो वे तुरंत अपने नजदीक के पुलिस स्टेशन को सूचना दें या फिर डायल 100 पर भी सूचना दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.