रांची: झारखंड के कुख्यात अपराधी अनिल शर्मा को रिम्स में शिफ्ट किए जाने के बाद अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रिम्स के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कार्डियोलॉजी विभाग के वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. वार्ड में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. वार्ड में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है.
पहले भी रिम्स से फरार हो चुका है अनिल शर्माः मालूम हो कि अपराधी अनिल शर्मा पहले भी रिम्स अस्पताल से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. ऐसे में इस बार अनिल शर्मा को रिम्स लाए जाने पर रांची पुलिस के कान खड़े हैं. पुलिस इस बार विशेष सतर्कता बरत रही है. रिम्स अस्पताल परिसर में जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.
रिम्स में भर्ती अपराधी अनिल शर्मा से किसी को मिलने की इजाजत नहींः वहीं रिम्स में इलाजरत अपराधी अनिल शर्मा से किसी को मिलने की इजाजत नहीं है. इस संबंध में सदर डीएसपी प्रभात कुमार बरवार ने बताया कि जब भी कोई अपराधी एक जिले से दूसरे जिले में आता है तो वहां के स्थानीय पुलिस अपने आप सतर्क हो जाती है. ऐसे में जैसे ही अनिल शर्मा रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचा सदर थाना की पुलिस सूत्रों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि अस्पताल के आसपास प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर बनी रहे.
तबीयत बिगड़ने पर अनिल शर्मा को हजारीबाग से रिम्स रेफर किया गया हैः बताते चलें कि हजारीबाग में अनिल शर्मा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल लाया गया था. जानकारी के अनुसार हजारीबाग जेल में बंद अनिल शर्मा की तबीयत शुक्रवार की शाम को ही खराब हुई थी. उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. उसके बाद हजारीबाग जेल के चिकित्सकों ने अनिल शर्मा की जांच की और बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया था.
कार्डियोलॉजी विभाग के वार्ड में अनिल शर्मा का चल रहा इलाजः रिम्स अस्पताल रेफर होने के बाद हजारीबाग पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कैदी वाहन से अपराधी अनिल शर्मा को रिम्स अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में लाया था. जहां डॉक्टर प्रशांत की निगरानी में उसकी जांच की गई. घंटों तक जांच के बाद अपराधी अनिल शर्मा को शिफ्ट किया गया था.