ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में घायल नक्सली का पुलिस ने किया रेस्क्यू, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची - jharkhand news

पुलिस मुठभेड़ में घायल नक्सली को पुलिस ने रेस्क्यू किया है. पुलिस ने घायल नक्सली को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा है. मामला झारखंड के कोल्हान क्षेत्र का है. Police airlifted injured Naxalite to ranchi

Police airlifted injured Naxalite to ranchi
Police airlifted injured Naxalite to ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 6:13 PM IST

रांची: कोल्हान में झारखंड पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल एक नक्सली को पुलिस ने न सिर्फ जंगल से बचाया बल्कि उसे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भी ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चलीं दर्जनों राउंड गोलियां

कोल्हान में चल रहा है बड़ा अभियान: पिछले दो दिनों से कोल्हान में नक्सलियों के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस द्वारा केंद्रीय बलों के साथ मिलकर जोरदार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान कदम-कदम पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जब मुठभेड़ खत्म होने के बाद शनिवार दोपहर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो पुलिस को एक झोपड़ी में एक घायल नक्सली दर्द से कराहता हुआ मिला. घायल नक्सली नाबालिग है. उसे घायल देखकर सुरक्षा बलों ने तुरंत उसे जंगल से निकाला और फिर मानवता दिखाते हुए हेलीकॉप्टर से उसे एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा.

रांची के अस्पताल में घायल नक्सली का चल रहा इलाज: आईजी ऑपरेशन अमोल होमकर ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का मकसद किसी भी नक्सली को मारना नहीं है. उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान हमें एक घायल नक्सली मिला है, जिसे उसके साथियों ने मरने के लिए छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने उसे जंगल से बचाया और उसकी जान बचाने के लिए उसे एयरलिफ्ट कर रांची पहुंचाया. जहां अब उसका इलाज चल रहा है.

रांची: कोल्हान में झारखंड पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल एक नक्सली को पुलिस ने न सिर्फ जंगल से बचाया बल्कि उसे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भी ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चलीं दर्जनों राउंड गोलियां

कोल्हान में चल रहा है बड़ा अभियान: पिछले दो दिनों से कोल्हान में नक्सलियों के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस द्वारा केंद्रीय बलों के साथ मिलकर जोरदार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान कदम-कदम पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जब मुठभेड़ खत्म होने के बाद शनिवार दोपहर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो पुलिस को एक झोपड़ी में एक घायल नक्सली दर्द से कराहता हुआ मिला. घायल नक्सली नाबालिग है. उसे घायल देखकर सुरक्षा बलों ने तुरंत उसे जंगल से निकाला और फिर मानवता दिखाते हुए हेलीकॉप्टर से उसे एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा.

रांची के अस्पताल में घायल नक्सली का चल रहा इलाज: आईजी ऑपरेशन अमोल होमकर ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का मकसद किसी भी नक्सली को मारना नहीं है. उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान हमें एक घायल नक्सली मिला है, जिसे उसके साथियों ने मरने के लिए छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने उसे जंगल से बचाया और उसकी जान बचाने के लिए उसे एयरलिफ्ट कर रांची पहुंचाया. जहां अब उसका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.