ETV Bharat / state

भाजपा और छात्र आंदोलन को लेकर अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन, शहर में किए जा रहे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

अगले कुछ दिनों में रांची में कई बड़े प्रदर्शन होने वाले हैं. इसे लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

Police administration on alert regarding BJP and student movement in Ranchi
Police administration on alert regarding BJP and student movement in Ranchi
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 4:34 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची में आने वाला सप्ताह पुलिस के लिए मुश्किलों और चुनौती भरा होगा, दरअसल राजधानी रांची में कई बड़े प्रदर्शन होने हैं. जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ जुटेगी. राजधानी में एक तरफ भाजपा एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ छात्रों का भी बड़ा हुजूम राजधानी में उमड़ेगा. इसे देखते हुए रांची पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. स्पेशल ब्रांच के द्वारा भी यह इनपुट दिया गया है कि आने वाले दिनों में जो आंदोलन राजधानी में होने हैं उन में हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड मंत्रालय घेराव करने की तैयारी में जुटी बीजेपी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार से करेंगे कैंप

पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटे: रविवार को रांची पुलिस का पूरा अमला रांची डीसी के साथ शहर की सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों में व्यस्त रहा. रांची डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, हटिया डीएसपी सहित कई अधिकारी पूरे दिन इस प्लानिंग में लगे रहे. इस दौरान इन्होंने राजधानी में किस तरह से आंदोलन में उमड़ने वाली भीड़ को रोका जाए उन पर काबू किया जाए इसे लेकर चर्चा की. रांची के वैसे इलाके जहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने हैं उनका खाका तैयार कर लिया गया है. वहीं सभी वीवीआईपी और वीआईपी इलाकों में आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेटिंग भी शुरू कर दी गई है. पुलिस की यह कोशिश रहेगी कि आंदोलनकारियों को ना तो सीएम आवास पहुंचने दिया जाय ना ही राजभवन. इन सभी स्थानों पर पहुंचने वाले रास्तों को सील करने की तैयारी की जा रही है. कई स्थानों पर तो अभी से बैरिकेडिंग कर दी गई है.

बड़े मैदानों में भीड़ को रोका जाएगा: रांची जिला प्रशासन आंदोलनकारियों को लेकर क्या रणनीति तैयार कर रही है. इसे लेकर उनके द्वारा कोई खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की योजना है कि आंदोलनकारियों को बड़े मैदान में ही रोक लिया जाए. उसके लिए मोरहाबादी मैदान और प्रभात तारा मैदान की घेराबंदी की जा रही है. दरअसल रांची पुलिस प्रशासन या चाहता है कि आंदोलन जो भी हो वह शांतिपूर्ण तरीके से हो आंदोलन की वजह से शहर में भगदड़ ना बचे. क्योंकि इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

5000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की योजना: राजधानी रांची में 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक के लिए 5000 अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात करने की योजना है. वहीं छात्र आंदोलन को देखते हुए 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक भी जवानों की प्रतिनियुक्ति राजधानी में रहेगी. पूरे मामले की मॉनिटरिंग लगातार पुलिस अधिकारियों के द्वारा की जा रही है ताकि शहर शांत रहे.

11 को है भाजपा का घेराव कार्यक्रम: 11 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का राजधानी रांची में बड़ा आंदोलन है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आंदोलन में 30,000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता जुटेंगे. भाजपा इस दौरान सचिवालय घेरने की तैयारी में है. वहीं, दूसरी तरफ नियोजन को लेकर झारखंड में छात्रों का आंदोलन भी लगातार जारी है. 10 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक छात्रों का आंदोलन भी राजधानी में चरम पर रहेगा. ऐसे में इस भीड़ को संभालना पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है.

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची में आने वाला सप्ताह पुलिस के लिए मुश्किलों और चुनौती भरा होगा, दरअसल राजधानी रांची में कई बड़े प्रदर्शन होने हैं. जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ जुटेगी. राजधानी में एक तरफ भाजपा एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ छात्रों का भी बड़ा हुजूम राजधानी में उमड़ेगा. इसे देखते हुए रांची पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. स्पेशल ब्रांच के द्वारा भी यह इनपुट दिया गया है कि आने वाले दिनों में जो आंदोलन राजधानी में होने हैं उन में हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड मंत्रालय घेराव करने की तैयारी में जुटी बीजेपी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार से करेंगे कैंप

पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटे: रविवार को रांची पुलिस का पूरा अमला रांची डीसी के साथ शहर की सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों में व्यस्त रहा. रांची डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, हटिया डीएसपी सहित कई अधिकारी पूरे दिन इस प्लानिंग में लगे रहे. इस दौरान इन्होंने राजधानी में किस तरह से आंदोलन में उमड़ने वाली भीड़ को रोका जाए उन पर काबू किया जाए इसे लेकर चर्चा की. रांची के वैसे इलाके जहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने हैं उनका खाका तैयार कर लिया गया है. वहीं सभी वीवीआईपी और वीआईपी इलाकों में आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेटिंग भी शुरू कर दी गई है. पुलिस की यह कोशिश रहेगी कि आंदोलनकारियों को ना तो सीएम आवास पहुंचने दिया जाय ना ही राजभवन. इन सभी स्थानों पर पहुंचने वाले रास्तों को सील करने की तैयारी की जा रही है. कई स्थानों पर तो अभी से बैरिकेडिंग कर दी गई है.

बड़े मैदानों में भीड़ को रोका जाएगा: रांची जिला प्रशासन आंदोलनकारियों को लेकर क्या रणनीति तैयार कर रही है. इसे लेकर उनके द्वारा कोई खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की योजना है कि आंदोलनकारियों को बड़े मैदान में ही रोक लिया जाए. उसके लिए मोरहाबादी मैदान और प्रभात तारा मैदान की घेराबंदी की जा रही है. दरअसल रांची पुलिस प्रशासन या चाहता है कि आंदोलन जो भी हो वह शांतिपूर्ण तरीके से हो आंदोलन की वजह से शहर में भगदड़ ना बचे. क्योंकि इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

5000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की योजना: राजधानी रांची में 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक के लिए 5000 अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात करने की योजना है. वहीं छात्र आंदोलन को देखते हुए 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक भी जवानों की प्रतिनियुक्ति राजधानी में रहेगी. पूरे मामले की मॉनिटरिंग लगातार पुलिस अधिकारियों के द्वारा की जा रही है ताकि शहर शांत रहे.

11 को है भाजपा का घेराव कार्यक्रम: 11 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का राजधानी रांची में बड़ा आंदोलन है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आंदोलन में 30,000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता जुटेंगे. भाजपा इस दौरान सचिवालय घेरने की तैयारी में है. वहीं, दूसरी तरफ नियोजन को लेकर झारखंड में छात्रों का आंदोलन भी लगातार जारी है. 10 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक छात्रों का आंदोलन भी राजधानी में चरम पर रहेगा. ऐसे में इस भीड़ को संभालना पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है.

Last Updated : Apr 9, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.