रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला मामले में आखिरकार राजधानी के दो थाना प्रभारियों पर गाज गिर ही गई. लापरवाही बरतने के आरोप में सुखदेव नगर थाना प्रभारी सुनील तिवारी और कोतवाली थाना प्रभारी ब्रज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दोनों को लाइन क्लोज कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया गया है.
फिलहाल निलंबन नहीं
पुलिस के आला अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के दौरान डीजीपी एमवी राव ने दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित करने की बात कही थी. हालांकि, निलंबन की प्रक्रिया जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी. एक आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी को सीएम के काफिले के ऊपर हुए हमले की जांच की जिम्मेवारी दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद और भी कई पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.
क्या है रिपोर्ट
वहीं, रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपनी रिपोर्ट में यह लिखा है कि सुखदेव नगर और कोतवाली थाना प्रभारी की जिम्मेदारी थी कि वह सीएम के काफिले को सुरक्षित हरमू रोड से लेकर रातू रोड चौराहे तक करवाते, लेकिन दोनों ने इस मामले में लापरवाही बरती.
हरमू रोड में सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार और सुखदेवनगर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को हटाए जाने के बाद नए पदाधिकारियों की पोस्टिंग हुई है. कोतवाली थाना में इंस्पेक्टर शैलेश कुमार प्रसाद व सुखदेवनगर थाना में ममता कुमारी को नया जिम्मा सौंपा गया है. दोनों पदाधिकारियों ने आज अपना पदभार संभाला है. वहीं रमेश कुमार को डोरंडा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है.