रांची: राजधानी रांची में भी रंगों के पर्व होली को लेकर उत्साह का माहौल है. हरे और लाल रंग के गुलाल से घर-आंगन और गलियां सराबोर हैं. वहीं राजधानी रांची में झारखंड के प्रसिद्ध कवियों ने ईटीवी भारत के दर्शकों-पाठकों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और उनके लिए कई कविताएं प्रस्तुत की हैं. वहीं लोक गायिकों ने होली में अपनी गायकी से चार चांद लगा दिए हैं.
राजधानी रांची में रंगों के पर्व होली को लेकर हर कोई उत्साहित है. हालांकि कोरोना महामारी का भी असर नजर आ रहा है. इसके चलते इस बार भी कुछ लोग एहतियात बरत रहे हैं. इसके बावजूद लोग अपने घरों पर रहकर परिवार और सगे संबंधियों के साथ होली मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए झारखंड के कई प्रसिद्ध कवियित्री, कवि और लोक गायिकाओं की ओर से बेहतरीन प्रस्तुति दी गई.