ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस: तीन दिन चलेगा कार्यक्रम, एक कार्ड पर दो एंट्री, कब क्या होगा? पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) समारोह की तैयारी पूरी हो गई है. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में केंद्र राज्य संबंधों पर राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference on Centre State Relations), झारखंड छात्र संसद के साथ कवि कुमार विश्वास का भी कार्यक्रम है.

Jharkhand Assembly Foundation Day celebrations
Jharkhand Assembly Foundation Day celebrations
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 6:30 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) समारोह को यादगार बनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 22 नवंबर को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह को सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल यह सम्मान भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को मिला था. इसके अलावा कपिलेश्वर प्रसाद उत्कृष्ट विधान-कर्मी के रूप में चयनित संयुक्त सचिव धनेश्वर राणा, निजी सहायक अमित कुमार दास, वरीय सचिवालय सहायक अनवारूल हक अंसारी, चालक हेमंत कुमार चौरसिया और अनुसेवक अजित नारायण सम्मानित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम, देश में पहली बार केंद्र और राज्य संबंध पर होगा राष्ट्रीय सम्मेलन

राज्यपाल रमेश बैस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे. 22 नवंबर को ही देश की सीमा पर नक्सल अभियान में शहीद और शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों और सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा. इसी दिन स्पीकर रवींद्रनाथ महतो द्वारा रचित संसदीय दायित्व के तीन वर्ष नामक पुस्तक का लोकार्पण होगा. स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी मंत्रियों और विधायकों को आमंत्रित किया गया है.

उत्कृष्ट विधायकों की सूची: आपको बता दें कि 22 वर्षों में सिर्फ 2009, 2014 और 2019 को छोड़कर हर साल स्थापना दिवस मनाया गया है. साल 2001 में विशेश्वर खां को उत्कृष्ट विधायक चुना गया था. इसके बाद हेमलाल मुर्मू, राजेंद्र प्रसाद सिंह, लोकनाथ महतो, अन्नपूर्णा देवी, राधाकृष्ण किशोर, पशुपति नाथ सिंह, इंदर सिंह नामधारी, जनार्दन पासवान, माधव लाल सिंह, रघुवर दास, लोबिन हेंब्रम, प्रदीप यादव, स्टीफन मरांडी, विमला प्रधान, नलिन सोरेन और रामचंद्र चंद्रवंशी सम्मानित किये गये हैं.

ये भी पढ़ें- उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर बगोदर के लोगों में खुशी की लहर, विधायक विनोद सिंह की हर तरफ हो रही है तारीफ

केंद्र-राज्य संबंधों पर राष्ट्रीय सम्मेलन: 23 नवंबर को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च, नई दिल्ली के साथ केंद्र-राज्य संबंध पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा (National Conference on Centre State Relations). भारत में पहली बार किसी राज्य का विधानसभा इस तरह की एकेडमिक पहल राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सहयोग से करने जा रही है. इसमें केंद्र और राज्यों के संबंधों से जुड़े 10 महत्वपूर्ण पहलुओं राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद और जानकार हस्तियां अपना भाषण प्रस्तुत करेंगी.

  1. केंद्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों का वितरण
  2. भारत में राजकोषीय संघवाद
  3. अखिल भारतीय सेवाएं और केंद्र राज्य संबंध
  4. संघवाद पर न्यायपालिका
  5. भारतीय संघवाद के साथ राज्यपाल की भूमिका और कार्य
  6. संघीय ढांचे में केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका
  7. भारत में राजकोषीय और प्रशासनिक संघवाद के साथ-साथ अंतर-राज्य परिषदों का कामकाज
  8. स्थानीय स्वशासन और भारतीय संघवाद
  9. केंद्र-संबंध संबंध और सुशासन पर इसका प्रभाव
  10. केंद्र राज्य संबंध और कोविड-19 महामारी और भारत में सहकारी संघवाद

लोकगीत के बाद कुमार विश्वास बांधेंगे समां: 23 नवंबर को ही शाम 6.30 बजे से झारखंड के लोक संगीत कार्यक्रम में पद्मश्री मधु मंसुरी हंसमुख और पद्मश्री मुकुंद नायक अपने लोकगीतों से समां बांधेंगे. इसके बाद डॉ कुमार विश्वास अपने सहयोगियों के साथ काव्य कलश की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम को देखने के लिए निमंत्रण कार्ड लाना जरूरी होगा. एक कार्ड पर दो लोगों की एंट्री होगी.

छात्र संसद का आयोजन: 24 नवंबर को द्वितीय झारखंड छात्र संसद (Jharkhand Student Parliament) का आयोजन होगा. इसके लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों के 111 छात्रों के ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के बाद चयनित 24 छात्र-छात्राएं छात्र संसद में भाग लेंगी. इसके लिए रांची से साक्षी प्रिया, खूंटी से पूजा शेखर, सिमडेगा से दिव्या वंसल, लोहरदगा से गीता श्रेया, पूर्वी सिंहभूम से सीमा हेंब्रम, पश्चिमी सिंहभूम से हेमंत कालुंडिया, सरायकेला से विवेक कपूर, हजारीबाग से मुस्कान कुमारी सिन्हा, रामगढ़ से कौशल कुमार, चतरा से आस्था कुमारी आर्या, धनबाद से पीयूष कुमार, कोडरमा से सचिन कुमार, गिरिडीह से रूद्रप्रताप सिंह, दुमका से सुहानी आनंद, देवघर से आकाश कुमार लाल, गोड्डा से स्वाति राज, साहिबगंज से खुशीलाल पंडित, पाकुड़ से काकुली कर्मकार, पलामू से गोविंद कुमार मेहता, गढ़वा से अदिति राज लक्ष्मी, लातेहार से सुधा कुमारी, बोकारो से सोनी कुमारी, गुमला से मरियम खलखो और जामताड़ा से अल्ताफ अंसारी का चयन हुआ है.

रांची: झारखंड विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) समारोह को यादगार बनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 22 नवंबर को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह को सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल यह सम्मान भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को मिला था. इसके अलावा कपिलेश्वर प्रसाद उत्कृष्ट विधान-कर्मी के रूप में चयनित संयुक्त सचिव धनेश्वर राणा, निजी सहायक अमित कुमार दास, वरीय सचिवालय सहायक अनवारूल हक अंसारी, चालक हेमंत कुमार चौरसिया और अनुसेवक अजित नारायण सम्मानित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम, देश में पहली बार केंद्र और राज्य संबंध पर होगा राष्ट्रीय सम्मेलन

राज्यपाल रमेश बैस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे. 22 नवंबर को ही देश की सीमा पर नक्सल अभियान में शहीद और शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों और सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा. इसी दिन स्पीकर रवींद्रनाथ महतो द्वारा रचित संसदीय दायित्व के तीन वर्ष नामक पुस्तक का लोकार्पण होगा. स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी मंत्रियों और विधायकों को आमंत्रित किया गया है.

उत्कृष्ट विधायकों की सूची: आपको बता दें कि 22 वर्षों में सिर्फ 2009, 2014 और 2019 को छोड़कर हर साल स्थापना दिवस मनाया गया है. साल 2001 में विशेश्वर खां को उत्कृष्ट विधायक चुना गया था. इसके बाद हेमलाल मुर्मू, राजेंद्र प्रसाद सिंह, लोकनाथ महतो, अन्नपूर्णा देवी, राधाकृष्ण किशोर, पशुपति नाथ सिंह, इंदर सिंह नामधारी, जनार्दन पासवान, माधव लाल सिंह, रघुवर दास, लोबिन हेंब्रम, प्रदीप यादव, स्टीफन मरांडी, विमला प्रधान, नलिन सोरेन और रामचंद्र चंद्रवंशी सम्मानित किये गये हैं.

ये भी पढ़ें- उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर बगोदर के लोगों में खुशी की लहर, विधायक विनोद सिंह की हर तरफ हो रही है तारीफ

केंद्र-राज्य संबंधों पर राष्ट्रीय सम्मेलन: 23 नवंबर को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च, नई दिल्ली के साथ केंद्र-राज्य संबंध पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा (National Conference on Centre State Relations). भारत में पहली बार किसी राज्य का विधानसभा इस तरह की एकेडमिक पहल राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सहयोग से करने जा रही है. इसमें केंद्र और राज्यों के संबंधों से जुड़े 10 महत्वपूर्ण पहलुओं राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद और जानकार हस्तियां अपना भाषण प्रस्तुत करेंगी.

  1. केंद्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों का वितरण
  2. भारत में राजकोषीय संघवाद
  3. अखिल भारतीय सेवाएं और केंद्र राज्य संबंध
  4. संघवाद पर न्यायपालिका
  5. भारतीय संघवाद के साथ राज्यपाल की भूमिका और कार्य
  6. संघीय ढांचे में केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका
  7. भारत में राजकोषीय और प्रशासनिक संघवाद के साथ-साथ अंतर-राज्य परिषदों का कामकाज
  8. स्थानीय स्वशासन और भारतीय संघवाद
  9. केंद्र-संबंध संबंध और सुशासन पर इसका प्रभाव
  10. केंद्र राज्य संबंध और कोविड-19 महामारी और भारत में सहकारी संघवाद

लोकगीत के बाद कुमार विश्वास बांधेंगे समां: 23 नवंबर को ही शाम 6.30 बजे से झारखंड के लोक संगीत कार्यक्रम में पद्मश्री मधु मंसुरी हंसमुख और पद्मश्री मुकुंद नायक अपने लोकगीतों से समां बांधेंगे. इसके बाद डॉ कुमार विश्वास अपने सहयोगियों के साथ काव्य कलश की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम को देखने के लिए निमंत्रण कार्ड लाना जरूरी होगा. एक कार्ड पर दो लोगों की एंट्री होगी.

छात्र संसद का आयोजन: 24 नवंबर को द्वितीय झारखंड छात्र संसद (Jharkhand Student Parliament) का आयोजन होगा. इसके लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों के 111 छात्रों के ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के बाद चयनित 24 छात्र-छात्राएं छात्र संसद में भाग लेंगी. इसके लिए रांची से साक्षी प्रिया, खूंटी से पूजा शेखर, सिमडेगा से दिव्या वंसल, लोहरदगा से गीता श्रेया, पूर्वी सिंहभूम से सीमा हेंब्रम, पश्चिमी सिंहभूम से हेमंत कालुंडिया, सरायकेला से विवेक कपूर, हजारीबाग से मुस्कान कुमारी सिन्हा, रामगढ़ से कौशल कुमार, चतरा से आस्था कुमारी आर्या, धनबाद से पीयूष कुमार, कोडरमा से सचिन कुमार, गिरिडीह से रूद्रप्रताप सिंह, दुमका से सुहानी आनंद, देवघर से आकाश कुमार लाल, गोड्डा से स्वाति राज, साहिबगंज से खुशीलाल पंडित, पाकुड़ से काकुली कर्मकार, पलामू से गोविंद कुमार मेहता, गढ़वा से अदिति राज लक्ष्मी, लातेहार से सुधा कुमारी, बोकारो से सोनी कुमारी, गुमला से मरियम खलखो और जामताड़ा से अल्ताफ अंसारी का चयन हुआ है.

Last Updated : Nov 21, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.