ETV Bharat / state

भाजपा की प्रेसवार्ता में पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निंदा

author img

By

Published : May 22, 2022, 9:26 PM IST

Updated : May 22, 2022, 9:40 PM IST

झारखंड बीजेपी कार्यालय में भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने प्रेसवार्ता की. इसमें साहू ने पीएम मोदी की तारीफ की और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निंदा की.

PM Narendra Modi praised in BJP press conference in ranchi and condemned Congress leader Rahul Gandhi
भाजपा की प्रेसवार्ता

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से चल रही केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल 29 मई को पूरे हो रहे हैं. ऐसे में सरकार की 08 साल की उपलब्धियां बताने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है और पूरी दुनिया की नजर भारत पर है.

ये भी पढ़ें-महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, गैस सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि


प्रेसवार्ता में आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सेवा, सुशासन और अंत्योदय के जरिये लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में लगी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों, दलितों, वंचितों का दिल जीता है. इसीलिए चुनाव में भाजपा को अपार जन समर्थन मिल रहा है. भाजपा नेता ने कहा कि हर किसान के खाते में हर साल 6000 रुपये DBT के जरिये देकर पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान दिया है.

भाजपा नेता आदित्य साहू का बयान
राहुल गांधी के बयान की निंदाः भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की निंदा की. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि एक तरफ पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ब्रिटेन में भारत को बदनाम कर रहे हैं. प्रदेश महामंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भारत की धरती यहां की माटी से प्यार है उनका मन भारत में लगता है, जबकि राहुल गांधी का मन भारत में नहीं लगता है. इसलिए वह दूसरे देश में जाकर अनर्गल बयान देकर भारत की छवि खराब करते हैं. अब राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की बारीः भाजपा नेता आदित्य साहू ने पेट्रोल डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. साथ ही कहा कि अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की बारी है. उन्होंने कहा कि राज्य में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को हेमंत सोरेन सरकार कम करे, ताकि जनता को और राहत मिले.

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से चल रही केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल 29 मई को पूरे हो रहे हैं. ऐसे में सरकार की 08 साल की उपलब्धियां बताने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है और पूरी दुनिया की नजर भारत पर है.

ये भी पढ़ें-महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, गैस सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि


प्रेसवार्ता में आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सेवा, सुशासन और अंत्योदय के जरिये लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में लगी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों, दलितों, वंचितों का दिल जीता है. इसीलिए चुनाव में भाजपा को अपार जन समर्थन मिल रहा है. भाजपा नेता ने कहा कि हर किसान के खाते में हर साल 6000 रुपये DBT के जरिये देकर पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान दिया है.

भाजपा नेता आदित्य साहू का बयान
राहुल गांधी के बयान की निंदाः भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की निंदा की. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि एक तरफ पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ब्रिटेन में भारत को बदनाम कर रहे हैं. प्रदेश महामंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भारत की धरती यहां की माटी से प्यार है उनका मन भारत में लगता है, जबकि राहुल गांधी का मन भारत में नहीं लगता है. इसलिए वह दूसरे देश में जाकर अनर्गल बयान देकर भारत की छवि खराब करते हैं. अब राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की बारीः भाजपा नेता आदित्य साहू ने पेट्रोल डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. साथ ही कहा कि अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की बारी है. उन्होंने कहा कि राज्य में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को हेमंत सोरेन सरकार कम करे, ताकि जनता को और राहत मिले.
Last Updated : May 22, 2022, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.