रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली से देवघर के एम्स स्थित पीएम जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी साथ में मौजूद रहे. इस अवसर पर पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने झारखंड के कई जन औषधि केंद्र के लाभुकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि बाबा की भूमि से मुझे उद्घाटन करने का अवसर मिला. अब गांव के लोगों को सस्ती दवा मिलेगी. पीएम ने कहा कि मेरी इच्छा यही है कि आपके पैसे बचने चाहिए, आपको बीमारी से भी बचाना और आपके जेब में भी पैसे बचाना. इसका मतलब है मोदी की दवाई की दुकान, यहां दो हजार से अधिक दवाइयां 50 से 90 फीसदी दवाओं में डिस्काउंट मिलेंगी. पीएम जन औषधि केंद्र में सरकारी जेनरिक दवाइयों के साथ-साथ कुल 1600 दवाइयां उपलब्ध होंगी.
-
Viksit Bharat Sankalp Yatra aims to achieve saturation of government schemes and ensure benefits reach citizens across the country.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/fqgyl5uXJJ
">Viksit Bharat Sankalp Yatra aims to achieve saturation of government schemes and ensure benefits reach citizens across the country.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
https://t.co/fqgyl5uXJJViksit Bharat Sankalp Yatra aims to achieve saturation of government schemes and ensure benefits reach citizens across the country.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
https://t.co/fqgyl5uXJJ
पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर के एक लाभुक से जन औषधि केंद्र के बारे में जाना और उनसे मिलने वाले फायदे के बार में उनसे पूछा. पीएम के सवाल पर लाभुक ने बताया कि जन औषधि केंद्र से दवाई लेने से उनका 10 से 12 हजार रुपये का खर्च बच जाता है. इसके साथ ही पीएम ने झारखंड के रामगढ़ जिला में जन औषधि केंद्र चलाने वालीं फार्मासिस्ट से भी इस विषय में चर्चा कर, उनसे बातचीत की. एम्स में पीएम जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को अमृत फार्मेसी में लंबी लाइन लगाकर दवा लेने से राहत मिलेगी. इसके साथ ही औषधि केंद्र में सस्ती दर पर सभी दवाई मिलेगी. इमरजेंसी सेवा शुरू होने पर यहां 24 घंटे ये सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में 50 से 90 फीसदी तक मरीजों को रियायत दर पर दवाइयां मिलेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि अब तक 12 हजार से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच चुकी है. करीब-करीब 30 लाख लोग उसका फायदा उठा चुके हैं, उसके साथ जुड़े हैं, बातचीत की है, सवाल पूछे हैं, अपने नाम लिखवाए हैं. जिन-जिन चीजों की जरूरत है उसका फॉर्म भर दिया है. सबसे बड़ी बात कि माताएं-बहनें बहुत बड़ी संख्या में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंच रही हैं. बता दें कि पीएम नरेंद्र ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी से देश में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की थी. इसका उद्देश्य केंद्र की प्रमुख योजनाओं का लाभ आम लोगों तक समय पर पहुंचाना है.
इसके अलावा पीएम ने पूर्व की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको ये जानकर पीड़ा होगी कि भारत की आधे से अधिक आबादी पिछली सरकारों से निराश हो गई थी. बैंक में खाता तक नहीं खुलता था, उसकी तो उम्मीदें ही खत्म हो गईं थीं. जो लोग हिम्मत जुटाकर, कुछ सिफारिश लगाकर स्थानीय सरकारी कार्यालय तक पहुंच जाते थे और थोड़ा बहुत आरती प्रसाद भी कर लेते थे, तब जाकर कुछ रिश्वत देने के बाद उनका काम हो पाता था. सरकारें भी हर काम में अपनी राजनीति देखती थीं. चुनाव नजर आता था, वोट बैंक नज़र आता था और वोटबैंक की ही राजनीति करते थे. जिस क्षेत्र में उन्हें थोड़े बहुत वोट मिलते थे, वहीं थोड़ा ध्यान दिया जाता था और इसलिए भारतवासियों को ऐसी माई-बाप सरकारों की घोषणाओं पर भरोसा कम ही हो पाता था.
इसे भी पढ़ें- Jan Aushadhi: जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने की शिरकत, कहा- हर कस्बे में खोलें जन औषधि केंद्र
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जन औषधि केंद्र के मालिकों और लाभार्थियों से किया संवाद