ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित सविता से पीएम मोदी करेंगे बात, जानेंगे अनुभव - तीरंदाजी टूर्नामेंट का समापन

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए झारखंड से सविता कुमारी का चयन हुआ है. सविता ने 2018 में बांग्लादेश में हुए साउथ एशियन तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. पीएम मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित सभी बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या वर्चुअल संवाद करेंगे.

pm-modi-will-talk-to-national-childrens-awarded-player-savita-in-ranchi
सविता से पीएम मोदी करेंगे बात
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:11 AM IST

रांची: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए झारखंड से सविता कुमारी का चयन हुआ है. सविता कुमारी ने 2018 में बांग्लादेश में हुए साउथ एशियन तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. सोनाहातु रांची की रहने वाली सविता बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं.



गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की बेटी तीरंदाज सविता कुमारी के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित सभी बच्चों के साथ भी जुड़ेंगे. सविता रांची के बिरसा मुंडा सिल्ली एकेडमी में फिलहाल तीरंदाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं और साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी करेंगी. खेल के क्षेत्र में सविता ने हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन किया है. 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है. इनमें झारखंड के तीरंदाज बेटी सविता कुमारी भी शामिल है. इन सभी 32 बच्चों से पीएम जुड़ेंगे और उनके अनुभव सुनेंगे. केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मिनिस्ट्री की ओर से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है. वैसे बच्चों को इस पुरस्कार से नवाजा जाता है, जो असाधारण क्षमता रखता हो या फिर अपने अपने क्षेत्र में दक्षता के साथ आगे बढ़ता हो. पुरस्कार के तौर पर बच्चों को एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं: साहिबगंज को सौगातः सीएम ने पावर ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन का किया शिलान्या

तीरंदाजी टूर्नामेंट का समापन
बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी सिल्ली की टीम ने 15 स्वर्ण, 10 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ छठी रांची जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है. दो दिवसीय तीरंदाजी टूर्नामेंट का आयोजन रांची में किया गया था और इसमें कई नेशनल खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कुल 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. क्रिकेट, हॉकी के बाद तीरंदाजी में भी झारखंड के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

रांची: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए झारखंड से सविता कुमारी का चयन हुआ है. सविता कुमारी ने 2018 में बांग्लादेश में हुए साउथ एशियन तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. सोनाहातु रांची की रहने वाली सविता बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं.



गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की बेटी तीरंदाज सविता कुमारी के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित सभी बच्चों के साथ भी जुड़ेंगे. सविता रांची के बिरसा मुंडा सिल्ली एकेडमी में फिलहाल तीरंदाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं और साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी करेंगी. खेल के क्षेत्र में सविता ने हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन किया है. 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है. इनमें झारखंड के तीरंदाज बेटी सविता कुमारी भी शामिल है. इन सभी 32 बच्चों से पीएम जुड़ेंगे और उनके अनुभव सुनेंगे. केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मिनिस्ट्री की ओर से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है. वैसे बच्चों को इस पुरस्कार से नवाजा जाता है, जो असाधारण क्षमता रखता हो या फिर अपने अपने क्षेत्र में दक्षता के साथ आगे बढ़ता हो. पुरस्कार के तौर पर बच्चों को एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं: साहिबगंज को सौगातः सीएम ने पावर ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन का किया शिलान्या

तीरंदाजी टूर्नामेंट का समापन
बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी सिल्ली की टीम ने 15 स्वर्ण, 10 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ छठी रांची जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है. दो दिवसीय तीरंदाजी टूर्नामेंट का आयोजन रांची में किया गया था और इसमें कई नेशनल खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कुल 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. क्रिकेट, हॉकी के बाद तीरंदाजी में भी झारखंड के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.