रांची: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार झारखंड में इस अवसर पर बहुत खास होने जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी के प्रभात तारा मैदान में लोगों के साथ योग करते नजर आएंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं.
![PM Modi to come to ranchi on yoga day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3559422_yogaday.jpg)
योग दिवस के अवसर पर प्रभात मैदान में पीने के लिए घड़े में ठंडा पानी की व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम स्थल पर लोगों के लिए बड़ी संख्या में टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए जगह-जगह निर्देश पट्ट लगाए जाएंगे. जैसे ही कार्यक्रम संपन्न होगा तमाम प्रतिभागियों को नाश्ता का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर प्रशासन ने लोगों से कार्यक्रम स्थल पर सफाई रखने की अपील की है.
योग दिवस के अवसर पर अगर बारिश हुई तो इसके लिए प्रशासन ने प्रतिभागियों के मोबाइल और जूते नहीं भींगे, इसके लिए प्लास्टिक के बैग भी उपलब्ध कराए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने और प्रतिभागियों को तमाम जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने संबंधित अधिकारियों और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.
बैठक में आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेजा, स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, डीजीपी के.एन.चौबे, इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर, झारखंड के एजी, रांची विश्वविद्यालय के वीसी, योगा संगठनों के प्रतिनिधि समेत कई विभागों के सचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.