ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजी गईं इंटरनेशनल तीरंदाज सविता कुमारी, PM मोदी ने की ऑनलाइन बात - इंटरनेशनल तीरंदाज सविता कुमारी से पीएम मोदी ने की बात

रांची के सोनाहातू की रहने वाली इंटरनेशनल तीरंदाज सविता कुमारी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया. सोमवार को सविता कुमारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन बात की थी. इसके ईटीवी भारत की टीम ने सविता से खास बातचीत की.

pm modi talk to international archer savita kumari online in ranchi
इंटरनेशनल तीरंदाज सविता कुमारी
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 6:45 PM IST

रांचीः झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, एक से बढ़कर एक खिलाड़ी यहां हैं. इसी कड़ी में तीरंदाजी में दीपिका मधुमिता के बाद सविता कुमारी उभरकर सामने आईं हैं. सोमवार को सविता कुमारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन बात की है, जिसके बाद सविता ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत कर खुशी जाहिर की.

इंटरनेशनल तीरंदाज सविता की ईटीवी भारत से खास बातचीत
खेल के क्षेत्र में झारखंड से सविता कुमारी का चयनप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन विजेताओं को चुना गया है. झारखंड से सविता कुमारी का चयन खेल के क्षेत्र में किया गया है. सिल्ली की रहने वाली सविता तीरंदाज हैं और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है.
pm modi talk to international archer savita kumari online in ranchi
परिजनों के साथ इंटरनेशनल तीरंदाज सविता कुमारी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेताओं से संवाद के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सविता से दूसरे नंबर पर बात की. इस दौरान पीएम के सवालों का जवाब देते हुए सविता ने कहा कि उसके माता-पिता इस खेल से नहीं है, जब भी राष्ट्रगान बजता है तो मन में उत्साह का संचार होता है. इसीलिए वह इस खेल में ओलंपिक तक सफर करना चाहती है.

pm modi talk to international archer savita kumari online in ranchi
सविता कुमारी के साथ पीएम मोदी ने की ऑनलाइन बात

परिजनों ने जाहिर की खुशी
इस दौरान सविता के माता-पिता भी काफी खुश दिखे. सविता के कोच प्रकाश राम ने कहा कि सिल्ली स्थित आर्चरी एकेडमी लगातार बेहतर कर रहा है. इस आर्चरी एकेडमी से निकल कर आज देश दुनिया में कई खिलाड़ी नाम कमा रहे हैं. सविता की उपलब्धियों को गौर करते हुए हैं सविता को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

pm modi talk to international archer savita kumari online in ranchi
सविता कुमारी को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने किया सम्मानित


सविता को पीएम ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेताओं से संवाद करते हुए पीएम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड की प्रतिभा पर देश को गर्व है. झारखंड की बेटियां कमाल कर रही हैं. उन्होंने सविता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो लक्ष्य आपने तय किया है, उसे हासिल करें. पीएम मोदी ने कहा कि इतनी कम उम्र में यह काम हैरान करने वाला हैं. कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है, लेकिन देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः ईडी का दफ्तर खोलने के मामले में जल्द सुनवाई की मांग, कोर्ट से मिला आश्वासन

कोई तारीफ करें तो भटकना नहीं
पीएम मोदी ने बच्चों से संवाद के दौरान कहा कि आपको इस सफलता की खुशी में खो नहीं जाना है, जब आप यहां से जाएंगे तो लोग आपकी खूब तारीख करेंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये तारीफ आपके कर्म के कारण है. तारीफ में भटककर अगर आप रुक गए तो ये तारीफ आपके लिए बाधा बन सकती है.

सविता को किया गया सम्मानित
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए खेल में क्षेत्र में झारखंड से चयनित सविता कुमारी को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह चल रहा है. इस दौरान सविता ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह हमारे लिए गौरव की बात है.


सविता की उपलब्धियां
सोनहातू सिल्ली के रहने वाले अक्षय प्रसाद गंझू और किरण देवी की पुत्री सविता हैं. उसके पिता गार्ड की नौकरी करके घर परिवार चलाते हैं. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हुए सविता ने पहली बार 2014 में तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. 2018-19 में सविता का चयन खेलो इंडिया स्कीम में हुआ.

नई दिल्ली में पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स आर्चरी चैंपियनशिप 2018-19 में सविता को चौथी रैंक मिली. साल 2017-18 में छत्तीसगढ़ में आयोजित 63वें स्कूल नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में सविता ब्रांज जीतने वाली टीम का हिस्सा थी. 2018-19 में आंध्रप्रदेश में आयोजित मिनी सब जूनियर आर्चरी चैंपियनशिप में सविता ने गोल्ड जीता. बांग्लादेश ढाका में 2018-19 साउथ एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली टीम का सविता हिस्सा रहीं.

रांचीः झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, एक से बढ़कर एक खिलाड़ी यहां हैं. इसी कड़ी में तीरंदाजी में दीपिका मधुमिता के बाद सविता कुमारी उभरकर सामने आईं हैं. सोमवार को सविता कुमारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन बात की है, जिसके बाद सविता ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत कर खुशी जाहिर की.

इंटरनेशनल तीरंदाज सविता की ईटीवी भारत से खास बातचीत
खेल के क्षेत्र में झारखंड से सविता कुमारी का चयनप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन विजेताओं को चुना गया है. झारखंड से सविता कुमारी का चयन खेल के क्षेत्र में किया गया है. सिल्ली की रहने वाली सविता तीरंदाज हैं और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है.
pm modi talk to international archer savita kumari online in ranchi
परिजनों के साथ इंटरनेशनल तीरंदाज सविता कुमारी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेताओं से संवाद के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सविता से दूसरे नंबर पर बात की. इस दौरान पीएम के सवालों का जवाब देते हुए सविता ने कहा कि उसके माता-पिता इस खेल से नहीं है, जब भी राष्ट्रगान बजता है तो मन में उत्साह का संचार होता है. इसीलिए वह इस खेल में ओलंपिक तक सफर करना चाहती है.

pm modi talk to international archer savita kumari online in ranchi
सविता कुमारी के साथ पीएम मोदी ने की ऑनलाइन बात

परिजनों ने जाहिर की खुशी
इस दौरान सविता के माता-पिता भी काफी खुश दिखे. सविता के कोच प्रकाश राम ने कहा कि सिल्ली स्थित आर्चरी एकेडमी लगातार बेहतर कर रहा है. इस आर्चरी एकेडमी से निकल कर आज देश दुनिया में कई खिलाड़ी नाम कमा रहे हैं. सविता की उपलब्धियों को गौर करते हुए हैं सविता को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

pm modi talk to international archer savita kumari online in ranchi
सविता कुमारी को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने किया सम्मानित


सविता को पीएम ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेताओं से संवाद करते हुए पीएम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड की प्रतिभा पर देश को गर्व है. झारखंड की बेटियां कमाल कर रही हैं. उन्होंने सविता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो लक्ष्य आपने तय किया है, उसे हासिल करें. पीएम मोदी ने कहा कि इतनी कम उम्र में यह काम हैरान करने वाला हैं. कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है, लेकिन देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः ईडी का दफ्तर खोलने के मामले में जल्द सुनवाई की मांग, कोर्ट से मिला आश्वासन

कोई तारीफ करें तो भटकना नहीं
पीएम मोदी ने बच्चों से संवाद के दौरान कहा कि आपको इस सफलता की खुशी में खो नहीं जाना है, जब आप यहां से जाएंगे तो लोग आपकी खूब तारीख करेंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये तारीफ आपके कर्म के कारण है. तारीफ में भटककर अगर आप रुक गए तो ये तारीफ आपके लिए बाधा बन सकती है.

सविता को किया गया सम्मानित
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए खेल में क्षेत्र में झारखंड से चयनित सविता कुमारी को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह चल रहा है. इस दौरान सविता ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह हमारे लिए गौरव की बात है.


सविता की उपलब्धियां
सोनहातू सिल्ली के रहने वाले अक्षय प्रसाद गंझू और किरण देवी की पुत्री सविता हैं. उसके पिता गार्ड की नौकरी करके घर परिवार चलाते हैं. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हुए सविता ने पहली बार 2014 में तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. 2018-19 में सविता का चयन खेलो इंडिया स्कीम में हुआ.

नई दिल्ली में पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स आर्चरी चैंपियनशिप 2018-19 में सविता को चौथी रैंक मिली. साल 2017-18 में छत्तीसगढ़ में आयोजित 63वें स्कूल नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में सविता ब्रांज जीतने वाली टीम का हिस्सा थी. 2018-19 में आंध्रप्रदेश में आयोजित मिनी सब जूनियर आर्चरी चैंपियनशिप में सविता ने गोल्ड जीता. बांग्लादेश ढाका में 2018-19 साउथ एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली टीम का सविता हिस्सा रहीं.

Last Updated : Jan 25, 2021, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.