रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड स्थित सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा, जिसे लेकर बच्चों में खासा उत्साह भी देखा गया.
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीएन राम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पर चर्चा देखने और सुनने के बाद बच्चों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की बातों को बच्चों ने अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया.
इसे भी पढ़ें:- CAA-NRC के विरोध में सड़क पर उतरेगा RJD, मंगलवार को रांची में पैदल मार्च
प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमाचरण प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा के बाद बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी भय मुक्त होकर 21 जनवरी से कक्षा नौंवी की परीक्षा में शामिल होने के लिए केंद्रों पर पहुचेंगे.