रांचीः12 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड पहुंच रहे हैं. इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने दिया. उन्होंने बताया कि पीएम झारखंड में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद साहिबगंज में मॉडल टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे.
वहीं, लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान में लोगों को संबोधित भी करेंगे. जहां पर भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि प्रधानमंत्री 12 सितंबर को 69 एकलव्य विद्यालयों की भी शुरुआत करेंगे. किसान पेंशन योजना की भी शुरुआत झारखंड की धरती से की जाएगी.
9 सितंबर से भाजपा संपर्क अभियान
वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि लोगों के बीच पार्टी की सफलता को बताने के लिए 9 सितंबर से भाजपा संपर्क अभियान भी चलाने जा रही है. 15 सितंबर से मुख्यमंत्री की अगुवाई में जन आशीर्वाद यात्रा की भी शुरुआत की जाएगी, जो 1 महीने तक चलेगा. इस यात्रा में राज्य के सभी सांसद विधायक और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की अगुवाई में लोगों के बीच जाकर पार्टी की सफलताओं को गिनाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था ठप, वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर मजदूर
जन आशीर्वाद यात्रा में घर-घर जाकर केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी लोगों के साथ होगा, जिससे योजनाओं का लाभ लोगों को कितना मिल सका है, यह जानकारी भी मिल पाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी और जनता तैयारी में जुटी है.