ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीनेशन की तैयारियों पर मुख्यमंत्रियों से किया विचार-विमर्श - टीकाकरण अभियान शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन को लेकर विचार विमर्श किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है, ये चरण है वैक्सीनेशन का, 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं.

pm-discusses-vaccination-preparations-with-cm-hemant
मुख्यमंत्रियों से किया विचार-विमर्श
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:18 PM IST

रांची: कोरोना महामारी से निपटने के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने की तैयारी हो चुकी है. इसी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. इस मौके पर झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है, ये चरण है वैक्सीनेशन का, 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं, मुझे संतोष है कि हमने कोरोना संकट में एकजुट होकर काम किया, त्वरित संवेदनशीलता के साथ त्वरित निर्णय लिए गए, जिसके चलते दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना उस पैमाने पर नहीं फैला है.

इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, वैक्सीन पर अफवाहों को फैलने से रोकें

स्वास्थ्यकर्मियों को पहले दी जाएगी वैक्सीन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है, जो देशवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए हैं, इसके साथ-साथ जो दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं उन्हें भी पहले चरणों में टीका लगाया जाएगा, अलग-अलग राज्यों के फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स की संख्या देखें तो यह करीब तीन करोड़ होती है, यह तय किया गया है कि पहले चरण में इन तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में जो खर्च होगा, उसे राज्य सरकारों को नहीं देना, उसे भारत सरकार वहन करेगी.

रांची: कोरोना महामारी से निपटने के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने की तैयारी हो चुकी है. इसी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. इस मौके पर झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है, ये चरण है वैक्सीनेशन का, 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं, मुझे संतोष है कि हमने कोरोना संकट में एकजुट होकर काम किया, त्वरित संवेदनशीलता के साथ त्वरित निर्णय लिए गए, जिसके चलते दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना उस पैमाने पर नहीं फैला है.

इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, वैक्सीन पर अफवाहों को फैलने से रोकें

स्वास्थ्यकर्मियों को पहले दी जाएगी वैक्सीन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है, जो देशवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए हैं, इसके साथ-साथ जो दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं उन्हें भी पहले चरणों में टीका लगाया जाएगा, अलग-अलग राज्यों के फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स की संख्या देखें तो यह करीब तीन करोड़ होती है, यह तय किया गया है कि पहले चरण में इन तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में जो खर्च होगा, उसे राज्य सरकारों को नहीं देना, उसे भारत सरकार वहन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.