रांचीः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कैदियों के दो गुटों में झड़प हुई. जिसमें एक कैदी बुरी तरह घायल हो गया है, मारपीट का आरोप जेल में बंद पीएलएफआई उग्रवादियों पर लगा है. जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में 11 नंबर कैंपस में बंदियों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट हुई. जेल प्रशासन की मानें तो पीएलएफआई संगठन से जुड़े कुछ बंदियों ने अचानक छोटू खान नामक एक बंदी पर हमला कर दिया. उसके साथ मारपीट की गई, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे कारा अस्पताल में भर्ती किया गया है, छोटू को गंभीर चोट आयी है.
इसे भी पढ़ें- प्रभाकर हत्याकांड में 3 पर प्राथमिकी दर्ज, शराब पीने के विवाद में हुई थी हत्या
200 से अधिक कैदी पीएलएफआई से जुड़े हैं
ऐसा माना जा रहा है कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से जुड़े लगभग 200 से अधिक कैदी अलग-अलग मामलों में रांची जेल में बंद हैं. अब संगठित होकर पीएलएफआई से जुड़े कैदियों की ओर से अलग-अलग कैदियों से मारपीट की जाती है या डराया धमकाया जाता है.