रांचीः पीएलएफआई के एरिया कमांडर अखिलेश गोप की गिरफ्तारी की खबर है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने एक पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. हालांकि रांची पुलिस के किसी भी अधिकारी ने अखिलेश गोप की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
क्या है पूरा मामला
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने अपने जारी पत्र में कहा है कि रांची पुलिस ने नगड़ी इलाके से उसके विशेष सहयोगी एरिया कमांडर अखिलेश गोप को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे छुपाकर पुलिस ने कहीं रखा है. अखिलेश के साथ-साथ पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को भी हिरासत में ले रखा है. दिनेश ने लिखा है कि अखिलेश और जो दूसरे ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करे.
ये भी पढ़ें-आजसू और बीजेपी के बीच विवाद जारी, देवशरण भगत ने कहा- झारखंड में मजबूर नहीं मजबूत गठबंधन की बनेगी सरकार
कौन है अखिलेश गोप
अखिलेश गोप नक्सली संगठन पीएलएफआई में एरिया कमांडर के पद पर है. वह सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी माना जाता है. लेवी वसूलने के लिए अखिलेश ने रांची के आसपास कई आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया है. 3 नवंबर को रांची-खूंटी सीमा पर पीएलएफआई उग्रवादियों ने एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर हमला किया था. कैंप पर आगजनी करते हुए अंधाधुंध फायरिंग भी की गई थी. जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था. इस वारदात में अखिलेश गोप का ही हाथ बताया गया था.
ये भी पढ़ें-ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर 30 लाख ले भागी कंपनी, पीड़ित लगा रहे थाने के चक्कर
इसके बाद पुलिस अखिलेश के खिलाफ लगातार रणनीति बनाकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अखिलेश को उसके कुछ साथियों के साथ रांची से ही पकड़ा गया है, लेकिन फिलहाल पुलिस इस मामले की पुष्टि नहीं कर रही है.