रांची: मंगलवार को अंतरराज्यीय स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने झारखंड दौरे पर आने के बाद काफी खुशी जताई. राजधानी के एकलव्य तीरंदाजी केंद्र में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाड़ियों ने बताया कि पहली बार झारखंड दौरे पर आने का मौका मिला है और यहां का मौसम और लोग उन्हें काफी पसंद आए.
ये भी देखें- तीन दिन तक बिना रोकटोक लालू यादव से मुलाकात करेंगे उनके अधिवक्ता, सीबीआई की अदालत से मिली इजाजत
वहीं, खिलाड़ियों के साथ आए कोच जीएम मीर ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर के हालात निश्चित रूप से खराब हुए हैं, लेकिन धीरे-धीरे लोग इस कानून को अपनाते दिख रहे हैं इसलिए हालात में सुधार भी देखा जा रहा है.
ये भी देखें- सरायकेलाः ESIC के साढे़ आठ लाख लोगों को मिलेगा लाभ, अत्याधुनिक अस्पताल भवन का होगा निर्माण
कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि कश्मीर के हालात अगर सामान्य हो जाएं तो वह और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, अभी वहां प्रैक्टिस करने और खेल से जुड़ी अन्य किसी भी एक्टिविटी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी देखें- झारखंड में पत्थलगड़ी का क्या है इतिहास, डिटेल में जानें पूरी जानकारी
खिलाड़ी बताते हैं कि दस दिन में मात्र एक दिन ही प्रैक्टिस करने का मौका मिल पाता है, ऐसे में वह अपना बेहतर प्रदर्शन किसी प्रतियोगिता में नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अगर सरकार कश्मीर की हालात को बेहतर कर दे तो कश्मीरी खिलाड़ी और भी बेहतर कर पाएंगे और देश का नाम और रोशन करेंगे. बता दें कि पर्यटन खेलकूद एवं युवा विभाग ने झारखंड में देशभर के स्कूली बच्चों के बीच तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन कराया था, जिसमें कश्मीर के स्कूली खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था.