बेड़ो, रांचीः रांची जिला में बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालु गांव स्थित खलियान में आग लगने से हजारों रुपया का धान जल कर खाक हो गया. खलिहान में दऊनी के लिए रखे रुपनाथ स्वांसी लगभग 9 क्विंटल और मुड़ला भोक्ता का 15 क्विंटल धान जल गया. इस घटना से पूरा किसान परिवार मर्माहत है.
किसानों का भारी नुकसान
कड़ी मेहनत के बाद सालभर का पूरे परिवार का अनाज और मवेशी का चारा जल गया. इस आगजनी की घटना से हजारों रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं गांव के ग्रामीणों ने जलते धान के फसल को बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन नहीं बचा पाए. इधर घटना की सूचना पाकर प्रखंड़ प्रमुख महतो भगत, पंचायत के मुखिया बसंती कुमारी, उपखिया बिरेंद्रर उरांव ने आपदा कोष से मुवाजा दिलाने का अश्वासन दिया.