ETV Bharat / state

बेड़ो, खलिहान में आग लगने से हजारों रुपए की धान जलकर राख।

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 12:37 AM IST

रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालु गांव स्थित खलियान में आग लगने से हजारों रुपये का धान जल कर राख हो गया. खलिहान में दऊनी के लिये रखे रुपनाथ स्वांसी लगभग 9 क्विंटल और मुड़ला भोक्ता का 15 क्विंटल धान जल गया.

pile of grain kept caught fire in ranchi
खलिहाल में आग लगी

बेड़ो, रांचीः रांची जिला में बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालु गांव स्थित खलियान में आग लगने से हजारों रुपया का धान जल कर खाक हो गया. खलिहान में दऊनी के लिए रखे रुपनाथ स्वांसी लगभग 9 क्विंटल और मुड़ला भोक्ता का 15 क्विंटल धान जल गया. इस घटना से पूरा किसान परिवार मर्माहत है.

देखें पूरा वीडियो

किसानों का भारी नुकसान

कड़ी मेहनत के बाद सालभर का पूरे परिवार का अनाज और मवेशी का चारा जल गया. इस आगजनी की घटना से हजारों रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं गांव के ग्रामीणों ने जलते धान के फसल को बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन नहीं बचा पाए. इधर घटना की सूचना पाकर प्रखंड़ प्रमुख महतो भगत, पंचायत के मुखिया बसंती कुमारी, उपखिया बिरेंद्रर उरांव ने आपदा कोष से मुवाजा दिलाने का अश्वासन दिया.

बेड़ो, रांचीः रांची जिला में बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालु गांव स्थित खलियान में आग लगने से हजारों रुपया का धान जल कर खाक हो गया. खलिहान में दऊनी के लिए रखे रुपनाथ स्वांसी लगभग 9 क्विंटल और मुड़ला भोक्ता का 15 क्विंटल धान जल गया. इस घटना से पूरा किसान परिवार मर्माहत है.

देखें पूरा वीडियो

किसानों का भारी नुकसान

कड़ी मेहनत के बाद सालभर का पूरे परिवार का अनाज और मवेशी का चारा जल गया. इस आगजनी की घटना से हजारों रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं गांव के ग्रामीणों ने जलते धान के फसल को बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन नहीं बचा पाए. इधर घटना की सूचना पाकर प्रखंड़ प्रमुख महतो भगत, पंचायत के मुखिया बसंती कुमारी, उपखिया बिरेंद्रर उरांव ने आपदा कोष से मुवाजा दिलाने का अश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.