रांची: हेमंत सरकार के गठन के साथ ही कांग्रेस कोटे से दो मंत्रियों की तस्वीर तो साफ हो गई है, लेकिन बचे हुए मंत्री पद की तस्वीर 8 जनवरी के बाद साफ होने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को कहा कि जिस तरह से महागठबंधन में कोई अड़चन नहीं आई है. उसी तरह मंत्री पद को लेकर भी कोई समस्या नहीं होगी.
मंत्रिमंडल विस्तार
राजेश ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले तो नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे. उसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होगी. वहीं, कांग्रेस कोटे के मंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि जो जिस योग्य होगा. उसके आधार पर मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन में अभी तक कोई अड़चन नहीं आई है. ठीक उसी प्रकार मंत्रिमंडल विस्तार में भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-पद संभालते ही हेमंत ने पत्थलगड़ी पर लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है पत्थलगड़ी और क्यों हुआ था विवाद
मंत्री पद को लेकर फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि 8 जनवरी के बाद महागठबंधन में मंत्री पद को लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान सभी बातों से अवगत है और 8 जनवरी के बाद जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन, आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह इस पर निर्णय लेंगे.