रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बार फिर ओपन हार्ट सर्जरी के जरिए एक मरीज की जान बचाई गई. कार्डियोलॉजी विभाग के सीटीवीएस (cardiothoracic and vascular surgery) डिपार्टमेंट में 2 फरवरी को सर्जरी की शुरुआत के एक सप्ताह के अंदर ही चार लोगों की ओपन हार्ट सर्जरी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी सुविधा की हुई शुरूआत, मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्य
ओपन हार्ट सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. राकेश चौधरी ने बताया कि जब से सीटीवीएस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी डॉक्टर विनीत महाजन को दी गई है तो हमें काम करने में थोड़ी सहूलियत मिली है. इससे हम लोगों ने उसी संसाधन में रिम्स में यह उपलब्धि प्राप्त की है. रिम्स में गिरिडीह से आई मरीज काजल कुमारी ने बताया कि उसने अपने जीवन की उम्मीद छोड़ दी थी. कोलकाता और झारखंड के कई बड़े अस्पतालों में उसने अपना इलाज कराया, लेकिन सभी डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद वह थक हारकर अपना इलाज कराने रिम्स पहुंचीं. यहां पर डॉ. राकेश चौधरी ने उसकी ओपन हार्ट सर्जरी की, जिसके बाद से वह फिलहाल स्वस्थ है.
रिम्स में इनकी भी हुई सर्जरीः काजल की सर्जरी के बाद सीटीवीएस डिपार्टमेंट के डॉक्टर राकेश चौधरी और उनकी टीम ने जमशेदपुर की पिंकी पांडे की भी सफल ओपन हार्ट सर्जरी की. पिंकी पांडे के दिल में सुराख था. इसके बाद रूप पांडे नाम के एक मरीज को दिल के वॉल्व से संबंधित बीमारी थी और उसका दिल सिर्फ 30 फीसदी ही काम कर रहा था. इसके बाद सीटीवीएस के चिकित्सक डॉ. राकेश चौधरी ने रूप पांडे का वॉल्व रिप्लेस कर उसे नया जीवन दिया. वहीं शुक्रवार को शबनम नाम की मरीज के दिल की ओपेन सर्जरी की. सभी मरीज सर्जरी के बाद फिलहाल स्वस्थ हैं.
इस संबंध में मरीज काजल का कहना है कि डॉ. राकेश चौधरी जैसे चिकित्सक ही धरती पर भगवान के रूप में हैं, शायद इसीलिए उसे नया जीवनदान मिल पाया है. इधर
सीटीवीएस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत महाजन का कहना है कि मरीजों को ऐसी सुविधा सिर्फ टीम की भावना और एक दूसरे के सम्मान से मिल सकती है. हमारे विभाग के चिकित्सक इसी प्रकार जोश और जुनून के साथ काम करते रहें ताकि रिम्स में आने वाले मरीज गरीब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके.