ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप से पौने तीन लाख की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद

रांची के बेड़ो में पेट्रोल पंप में लूट की घटना (robbery in petrol pump) हुई है. शुक्रवार देर शाम इटकी थाना क्षेत्र (Itki police station area) के पलमा गांव स्थित पेट्रोल पंप से नकाबपोश अपराधियों ने 2 लाख 73 हजार रुपये लूट लिए.

robbery in petrol pump in ranchi
रांची
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 9:26 AM IST

रांचीः शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं और रांची पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अब शुक्रवार शाम लुटेरों ने इटकी थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मुख्य मार्ग NH23 पर पलमा गांव स्थित भूमिजा फ्यूल में लूट की वारदात (loot in ranchi) को अंजाम दे दिया. चार लुटेरों के दल ने रिवाल्वर के बल पर काउंटर से करीब 2.73 लाख रुपये लूट लिए (robbery in petrol pump) और फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने सेल्समैन से 40 सेकंड में लूटा रुपयों से भरा बैग, वारदात सीसीटीवी में कैद

इस संबंध में पंप संचालक गौतम कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी लुटेरे पंप की दक्षिणी दीवार को फांद कर आए थे. करीब दो मिनट बाद लुटेरे काउंटर पर पहुंचे और दिनभर की बिक्री राशि लूटकर पैदल ही उसी रास्ते से फरार हो गए. घटना के समय पंप पर मैनेजर नितेश कुमार सोनी सहित चार कर्मचारी थे. कपड़े से मुंह ढंके लुटेरों ने कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. लूट की सूचना पर थाना प्रभारी रजनी रंजन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी के सहारे लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही लुटेरों के संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

अपराधियों ने की थी रेकीः पंप के संचालक ने कहा कि ऐसा लगता है अपराधियों ने पहले ही पेट्रोल पंप को अच्छी तरह देख लिया था. वे पहले से इसकी रेकी कर योजना बनाए होंगे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दीवार लांघकर लुटेरे कुछ देर तक दीवार के सहारे खड़े रहे. उसके बाद एक-एक करके काउंटर की ओर आए. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चार की संख्या में लुटेरे चेहरे को छुपाए हुए हैं. साथ ही उनके हाथ में हथियार भी हैं.

रांचीः शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं और रांची पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अब शुक्रवार शाम लुटेरों ने इटकी थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मुख्य मार्ग NH23 पर पलमा गांव स्थित भूमिजा फ्यूल में लूट की वारदात (loot in ranchi) को अंजाम दे दिया. चार लुटेरों के दल ने रिवाल्वर के बल पर काउंटर से करीब 2.73 लाख रुपये लूट लिए (robbery in petrol pump) और फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बदमाशों ने सेल्समैन से 40 सेकंड में लूटा रुपयों से भरा बैग, वारदात सीसीटीवी में कैद

इस संबंध में पंप संचालक गौतम कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी लुटेरे पंप की दक्षिणी दीवार को फांद कर आए थे. करीब दो मिनट बाद लुटेरे काउंटर पर पहुंचे और दिनभर की बिक्री राशि लूटकर पैदल ही उसी रास्ते से फरार हो गए. घटना के समय पंप पर मैनेजर नितेश कुमार सोनी सहित चार कर्मचारी थे. कपड़े से मुंह ढंके लुटेरों ने कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. लूट की सूचना पर थाना प्रभारी रजनी रंजन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी के सहारे लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही लुटेरों के संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

अपराधियों ने की थी रेकीः पंप के संचालक ने कहा कि ऐसा लगता है अपराधियों ने पहले ही पेट्रोल पंप को अच्छी तरह देख लिया था. वे पहले से इसकी रेकी कर योजना बनाए होंगे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दीवार लांघकर लुटेरे कुछ देर तक दीवार के सहारे खड़े रहे. उसके बाद एक-एक करके काउंटर की ओर आए. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चार की संख्या में लुटेरे चेहरे को छुपाए हुए हैं. साथ ही उनके हाथ में हथियार भी हैं.

Last Updated : Aug 13, 2022, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.