रांचीः झारखंड में पेट्रोल प्राइस को पंख लग गए हैं. अधिकतर बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के आंकड़े के करीब है, जबकि पलामू जिले में तो पेट्रोल ने इसको भी पार कर लिया है. इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से पिछले महीने एक्साइज ड्यूटी में कमी का असर डीजल की कीमतों पर पड़ा है और डीजल की कीमत घटकर 91 रुपये के आसपास पहुंच गई है. बहरहाल शनिवार को रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है, बीते दिन भी रांची में पेट्रोल की कीमत यही थी. इससे लोगों को राहत मिली है. रांची में आज डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. शनिवार को रांची में डीजल 9.56 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: झारखंड में कम हुआ पेट्रोल डीजल का दाम, यहां चेक करें कीमत
पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर) | ||||
---|---|---|---|---|
शहर | पेट्रोल की कीमत | बीते दिन की अपेक्षा परिवर्तन | डीजल के दाम | बीते दिन की अपेक्षा परिवर्तन |
रांची | 98.52 | 0.0 | 91.56 | 0.0 |
जमशेदपुर | 98.97 | 0.0 | 91.99 | 0.0 |
धनबाद | 98.51 | +0.07 | 91.54 | +0.07 |
बोकारो | 98.56 | -0.30 | 91.59 | -0.29 |
पलामू | 100.51 | 0.0 | 93.54 | 0.0 |
धनबाद में पेट्रो पदार्थों की कीमत में मामूली बढ़त
धनबाद में शनिवार को पेट्रो पदार्थों यानी डीजल और पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त दर्ज की गई. धनबाद में इस दिन पेट्रोल 98.51 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जो शुक्रवार के मुकाबले 0.07 रुपये प्रति लीटर अधिक है. वहीं धनबाद में डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दिन धनबाद में डीजल 91.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो कल के मुकाबले 0.07 रुपये प्रति लीटर यानी सात पैसे प्रति लीटर अधिक है. वहीं जमशेदपुर में पेट्रोल का दाम 98.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 91.99 रुपये प्रति लीटर रही. यहां दोनों के दाम में कल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बोकारों के लोगों को राहत
बोकारो जिले के लोगों के लिए शनिवार राहत भरा रहा. इस दिन यहां पेट्रोल डीजल के दाम में क्रमशः 30 पैसे और 29 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. बोकारो में पेट्रोल 98.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पलामू में पेट्रोल के दाम 100 के पार
पलामू में पेट्रोल की कीमत में पंख लगे हुए हैं. यहां पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है. यहां शनिवार को पेट्रोल का दाम 100.51 रुपये प्रति लीटर रहा. यह दर रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो और पलामू समेत प्रमुख शहरों में सबसे अधिक है. पलामू में डीजल का मिजाज भी लाल रहा, यहां डीजल 93.54 रुपये प्रति लीटर बिका. हालांकि बीते दिन भी यहां दोनों पेट्रो पदार्थों का भाव यही था.