ETV Bharat / state

केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल डीजल के दाम में कमी, जानिए अपने शहर का नया रेट - diesel price in Ranchi

केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटा दी है. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है. अब रांची में पेट्रोल 99.84 ₹ प्रति लीटर और डीजल 94.96 ₹ प्रति लीटर मिल रहा है. हालांकि दाम कम होने के बावजूद कई जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये के पार है.

petrol-diesel-price-in-jharkhand
पेट्रोल डीजल
author img

By

Published : May 22, 2022, 8:29 AM IST

Updated : May 23, 2022, 7:10 AM IST

रांचीः केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल डीजल के साथ साथ एलपीजी के दामों में राहत देने का निर्णय लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेट्रोल, डीजल से केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का ऐलान किया. जिसके बाद पेट्रोल, डीजल के दामों में काफी कमी आ गयी है. केंद्र ने रसोई गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है.

पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की गयी है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. इस कमी से आम जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

petrol-diesel-price-in-jharkhand
पेट्रोल डीजल के दाम

अब रांची में पेट्रोल 99.84 ₹ प्रति लीटर और डीजल 94.96 ₹ प्रति लीटर मिल रहा. हालांकि दाम कम होने के बावजूद कई जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपया के पार है. रांची में 21 मई की रेट की बात करें तो पेट्रोल 109.94 रुपया प्रति लीटर और डीजल 103.24 प्रति लीटर मिल रहा था.

वहीं बोकारो में पेट्रोल 100.17/ली, डीजल- 94.96/ली., चतरा में पेट्रोल 101.46/ली, डीजल 96.26/ली. मिल रहा है. इधर देवघर में पेट्रोल 99.55/ली., डीजल 94.32/ली, धनबाद में पेट्रोल 99.83/ली., डीजल 94.63/ली. मिल रहा है. वहीं हजारीबाग में पेट्रोल 101.25 रु. प्रति लीटर और डीजल 96.05 प्रति लीटर मिल रहा है. इधर जमशेदपुर में पेट्रोल 100.28 रुपया प्रति लीटर और डीजल 95.07रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. पश्चिमी सिंहभूम में पेट्रोल 101.12 ₹/ली. और डीजल- 95.90 ₹/ली. मिल रहा है.

रांचीः केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल डीजल के साथ साथ एलपीजी के दामों में राहत देने का निर्णय लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेट्रोल, डीजल से केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का ऐलान किया. जिसके बाद पेट्रोल, डीजल के दामों में काफी कमी आ गयी है. केंद्र ने रसोई गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है.

पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की गयी है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. इस कमी से आम जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

petrol-diesel-price-in-jharkhand
पेट्रोल डीजल के दाम

अब रांची में पेट्रोल 99.84 ₹ प्रति लीटर और डीजल 94.96 ₹ प्रति लीटर मिल रहा. हालांकि दाम कम होने के बावजूद कई जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपया के पार है. रांची में 21 मई की रेट की बात करें तो पेट्रोल 109.94 रुपया प्रति लीटर और डीजल 103.24 प्रति लीटर मिल रहा था.

वहीं बोकारो में पेट्रोल 100.17/ली, डीजल- 94.96/ली., चतरा में पेट्रोल 101.46/ली, डीजल 96.26/ली. मिल रहा है. इधर देवघर में पेट्रोल 99.55/ली., डीजल 94.32/ली, धनबाद में पेट्रोल 99.83/ली., डीजल 94.63/ली. मिल रहा है. वहीं हजारीबाग में पेट्रोल 101.25 रु. प्रति लीटर और डीजल 96.05 प्रति लीटर मिल रहा है. इधर जमशेदपुर में पेट्रोल 100.28 रुपया प्रति लीटर और डीजल 95.07रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. पश्चिमी सिंहभूम में पेट्रोल 101.12 ₹/ली. और डीजल- 95.90 ₹/ली. मिल रहा है.

Last Updated : May 23, 2022, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.