रांची: झारखंड में पेट्रोल (Petrol price in jharkhand) 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता मिलेगा. हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी मैदान से इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत का असर गरीबों पर ज्यादा पड़ रहा है. इसलिए उनके लिए पेट्रोल के दाम घटाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलान किया कि 26 जनवरी से गरीबों को झारखंड में पेट्रोल डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल डीजल, हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला
अगर पेट्रोल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिर रही तो 26 जनवरी से झारखंड के गरीबों को किस दर से मिलेगा पेट्रोल डीजल आइए जानते हैं. झारखंड में इन दिनों पेट्रोल की कीमत 100 के आसपास है. रांची में पेट्रोल की 73 रुपए प्रति लीटर मिल सकती है. जमशेदपुर में 74 रुपए पेट्रोल मिल सकती है. वहीं धनबाद की बात करें तो वहां भी पेट्रोल 73 रुपए प्रति लीटर मिल सकता है. बोकारो में पेट्रल 74 रुपए प्रति लीटर मिलने की संभावना है. वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत में सुस्ती आई तो लोगों को और राहत मिल सकती है.
बता दें कि रांची में बुधवार को पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जमशेदपुर में पेट्रोल 98.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. बोकारो में पेट्रोल 98.88 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहे थे.