अब्दुल हमीद ने अपनी कार को इस तरह से डेवलप किया है जो देखते ही बनता है. रांची में वे 2 दिनों के लिए हैं. सड़कों पर जब उनकी कार चलती है, तो लोगों का ध्यान बस उनपर ही रहता है. सामान्य सी इस कार को ही उन्होंने विशेष बना दिया है. उनके साथ उनकी कार अपने आप में एक संदेश दे रही है. कार में इतने उपकरण लगे हुए हैं कि लोग एक बार देख कर सोचने को मजबूर हो जाते हैं.
दुनिया के लोगों में बनी रही दोस्ती ना पैदा हो खौफ का माहौल
अब्दुल हमीद सामी ने बताया कि वे देश में जम्मू कश्मीर को छोड़कर अन्य राज्यों का दौरा कर चुके हैं. भारत भ्रमण का उनका यह शौक भी है. उन्होंने कहा कि लोगों के दिल में डर या किसी प्रकार का खौफ न रहे इसलिए वे कैंपेन चला रहे हैं. अपनी कार के जरिए वे पूरे देश में घूम रहे हैं यही कारण है कि उन्होंने अपनी कार में हर उपकरण साथ लेकर चलते हैं, यहां तक कि टेंट भी उन्होंने अपने साथ रखा है.