ETV Bharat / state

हैदराबाद के अब्दुल की कार देख हर कोई हो जाता हैरान, दोस्ती का संदेश लेकर कर रहे हैं देश भ्रमण

रांचीः हैदराबाद के अब्दुल हमीद सामी हिंदुस्तान में चारों तरफ दोस्ती का माहौल पैदा करना चहाते हैं. अपनी इसी जिद के कारण उन्होंने अपनी कार को एक खास रूप दिया है. अपनी कार के साथ अब्दुल जिस सड़क पर निकले हैं लोगों का ध्यान उन अपनी तरफ खींच लेते हैं.

अपनी अनोखी कार के साथ अब्दुल.
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 12:02 AM IST

अब्दुल हमीद ने अपनी कार को इस तरह से डेवलप किया है जो देखते ही बनता है. रांची में वे 2 दिनों के लिए हैं. सड़कों पर जब उनकी कार चलती है, तो लोगों का ध्यान बस उनपर ही रहता है. सामान्य सी इस कार को ही उन्होंने विशेष बना दिया है. उनके साथ उनकी कार अपने आप में एक संदेश दे रही है. कार में इतने उपकरण लगे हुए हैं कि लोग एक बार देख कर सोचने को मजबूर हो जाते हैं.

अपनी अनोखी कार के साथ अब्दुल.
undefined

दुनिया के लोगों में बनी रही दोस्ती ना पैदा हो खौफ का माहौल
अब्दुल हमीद सामी ने बताया कि वे देश में जम्मू कश्मीर को छोड़कर अन्य राज्यों का दौरा कर चुके हैं. भारत भ्रमण का उनका यह शौक भी है. उन्होंने कहा कि लोगों के दिल में डर या किसी प्रकार का खौफ न रहे इसलिए वे कैंपेन चला रहे हैं. अपनी कार के जरिए वे पूरे देश में घूम रहे हैं यही कारण है कि उन्होंने अपनी कार में हर उपकरण साथ लेकर चलते हैं, यहां तक कि टेंट भी उन्होंने अपने साथ रखा है.

अब्दुल हमीद ने अपनी कार को इस तरह से डेवलप किया है जो देखते ही बनता है. रांची में वे 2 दिनों के लिए हैं. सड़कों पर जब उनकी कार चलती है, तो लोगों का ध्यान बस उनपर ही रहता है. सामान्य सी इस कार को ही उन्होंने विशेष बना दिया है. उनके साथ उनकी कार अपने आप में एक संदेश दे रही है. कार में इतने उपकरण लगे हुए हैं कि लोग एक बार देख कर सोचने को मजबूर हो जाते हैं.

अपनी अनोखी कार के साथ अब्दुल.
undefined

दुनिया के लोगों में बनी रही दोस्ती ना पैदा हो खौफ का माहौल
अब्दुल हमीद सामी ने बताया कि वे देश में जम्मू कश्मीर को छोड़कर अन्य राज्यों का दौरा कर चुके हैं. भारत भ्रमण का उनका यह शौक भी है. उन्होंने कहा कि लोगों के दिल में डर या किसी प्रकार का खौफ न रहे इसलिए वे कैंपेन चला रहे हैं. अपनी कार के जरिए वे पूरे देश में घूम रहे हैं यही कारण है कि उन्होंने अपनी कार में हर उपकरण साथ लेकर चलते हैं, यहां तक कि टेंट भी उन्होंने अपने साथ रखा है.

Intro:डे प्लान की स्टोरी
-----------
रांचीः हैदराबाद के अब्दुल हमीद सामी हिंदुस्तान में दोस्ती का माहौल पैदा कर रहे हैं. लोगों को बता रहे हैं कि आपस में वैमनस्य नहीं रखते. अब्दुल जिस सड़क से चलते हैं. वहां के लोगों का ध्यान उनपर चल जाता है. सामान्य सा व्यक्ति दिखने वाले अब्दुल हमीद अपनी 800 कार को इस तरह से डेवलप किए हुए हैं जो देखते ही बनता है. रांची में वे 2 दिनों के लिए हैं. सड़कों पर जब उनकी कार चलती है तो लोगों की ध्यान बरबस उनपर पड़ जाती है. सामान्य सी इस कार को ही उन्होंने विशेष बना दिया है. उनके साथ उनके कार अपने आप में एक संदेश दे रहा है. कार में इतने उपकरण लगे हुए हैं कि लोग एक बार देख कर सोचने को मजबूर हो जाते हैं. मामूली सी इस छोटी कार में वे जरुरत और शौक के सभी सामान रखे हुए हैं.


Body:दुनिया के लोगों में बनी रही दोस्ती ना पैदा हो खौफ का माहौल

अब्दुल हमीद सामी ने बताया कि वे देश में जम्मू कश्मीर को छोड़कर अन्य राज्यों का दौरा कर चुके हैं. भारत भ्रमण का उनका यह शौक भी है. आमजनों में आपसी एकता और भाईचारे का संदेश फैलाते हुए दोस्त बनाना और दोस्ती का माहौल पैदा करना है. उन्होंने कहा कि हमारे हिंदुस्तान के लोग अच्छे हैं. अगर उनके साथ अच्छे व्यवहार की जाए तो उसका रिप्लाई भी अच्छा ही मिलता है. लोगों के दिल में डर या किसी प्रकार का खौफ न रहे इसलिए वे कैंपेन चला रहे हैं . सभी उपकरण साथ लेकर चलते हैं. यहां तक कि टेंट भी साथ रखे हुए हैं, ताकि कहीं रुकना भी पड़े तो टेंट लगाकर आराम से रह सके. इसके अलावा बड़े-बड़े नदियों में तैराकी और वोटिंग करते हैं. इतना ही नहीं साइकिलिंग भी उनका शौक है. इसलिए साइकिल को भी कार में टांग कर साथ चलते हैं.


Conclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.