रांची: कोरोना महामारी को लेकर अब राजधानी में आम लोगों के बीच जागरूकता आने लगी है. इसका नजारा रांची के आजाद बस्ती में देखने को मिला, जहां जब स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां के लोगों का सैंपल लेने पहुंची, तो लोगों ने अपनी छतों पर चढ़कर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
रांची के आजाद बस्ती में रहने वाले दो शख्स जांच के क्रम में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को हुई जांच में दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, हालांकि दोनों अब हिंदपीढ़ी में रहते हैं, लेकिन एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम आजाद बस्ती पहुंचकर वहां के लोगों का सैंपल कलेक्ट कर रही है, ताकि अगर कोई संक्रमित हो तो उसकी जानकारी मिल जाए.
शनिवार की शाम जब स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घर के पास पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल कलेक्शन करने वाले वाहन पर बैठकर आजाद बस्ती के गलियों में पहुंची वैसे ही लोग अपने गलियों से निकल आया और कुछ लोग अपने छत पर खड़ा होकर तालियां बजाकर उनका स्वागत करने लगे.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः कोरोना संक्रमण के दौर में मानवता की मिसाल, हजारों लोगों को खिलाते हैं खाना
गौरतलब है कि इससे पहले रांची का हिंदपीढ़ी इलाका जो कोरोना के लिए हॉटस्पॉट बन चुका है. लोग प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग कर रहे हैं. आजाद बस्ती के लोगों ने यह दिखाया है कि अगर वे जागरूक रहेंगे तभी पूर्ण रूप से कोरोना महामारी से बच सकते हैं. शायद यही वजह है कि वह अपने घरों से खुद निकलकर लाइन में खड़े होकर अपने सैंपल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दे रहे हैं, ताकि उनकी जांच हो सके.